Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशव्यापारिक खबरसोशल-वायरलस्पेशल

अब क्या करेंगे Jio यूजर्स? मुकेश अंबानी ने दिया झटका, ‘बंद’ हुआ ये सस्ता प्लान

REPORT TIMES ; Reliance Jio ने प्रीपेड ग्राहकों को जोरदार झटका देते हुए 249 रुपए वाले प्लान को बंद कर दिया है. मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी के इस फैसले से उन लोगों पर असर पड़ेगा जिनकी डेटा खपत कम है और जो लोग डेली 1 जीबी डेटा के लिए 249 रुपए वाले इस अर्फोडेबल प्लान पर निर्भर थे. Jio 249 Plan को जियो की आधिकारिक साइट और माय जियो ऐप से हटा दिया गया है. पिछले कुछ समय से कंपनी धीरे-धीरे ग्राहकों के बीच पॉपुलर प्लान्स में से कुछ को रिमूव तो वहीं कुछ प्लान्स के बेनिफिट्स में बड़ा बदलाव कर रही है जिससे यूजर्स को जोरदार झटका लग रहा है.

अब भी करा सकते हैं रिचार्ज

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही कंपनी की आधिकारिक साइट और माय जियो ऐप से 249 रुपए वाला प्लान रिमूव कर दिया गया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि कंपनी के स्टोर्स और POS रिटेलर्स के जरिए इस प्लान को अब भी रिचार्ज किया जा सकता है.

Reliance Jio 249 Plan Details

249 रुपए वाले जियो प्रीपेड प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी और कंपनी की ओर से हर रोज 1 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस का फायदा दिया जाता था.

अब क्या है रास्ता?

रिलायंस जियो के पास अब फिलहाल 28 दिन की वैलिडिटी और 1 जीबी डेली डेटा वाला कोई भी प्लान उपलब्ध नहीं है. ऐसे में अब आप 28 दिन की वैधता वाला 189 रुपए वाला प्लान खरीद सकते हैं, लेकिन ध्यान दें कि ये प्लान कुल 2 जीबी डेटा ऑफर करता है. अगर आपको ज्यादा डेटा और वैलिडिटी चाहिए तो आप अब 249 रुपए के बजाय 299 रुपए वाले प्लान को खरीद सकते हैं, ये प्लान हर रोज 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा ऑफर करता है.

हर महीने Reliance Jio की मौज

ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, जून में जियो ने 19 लाख नेट वायरलेस सब्सक्राइबर्स को नेटवर्क से जोड़ा है तो वहीं 763,482 यूजर्स ने एयरटेल नेटवर्क को चुना है. इस अवधि के दौरान वीआई ने 217,816 यूजर्स को गंवाया है जबकि बीएसएनएल के सब्सक्राइबर बेस में 305,766 की गिरावट दर्ज की गई है. हर महीने रिलायंस जियो नेटवर्क से हजारों-लाखों नए यूजर्स जुड़ रहे हैं.

Related posts

जिला महामंत्री राजेश दहिया के नेतृत्व में झुंझुनूं जनसभा में पहुंचे सैंकड़ो कार्यकर्ता

Report Times

कान्हा टाइगर रिजर्व में फिर मिला 18 महीने की बाघिन का शव

Report Times

आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्‍ड कप: भारत की जीत पर मनु भाकर बोलीं- CWG 2022 से शूटिंग को क्‍यों किया गया बाहर?

Report Times

Leave a Comment