REPORT TIMES : चिड़ावा। जीवनी करियर अकादमी में वाद-विवाद और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में तार्किक सोच, लेखन कौशल, और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता में अकादमी के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय “शिक्षा में AI के उपयोग” था।

प्रतिभागियों ने पक्ष और विरोध—में अपने तर्क प्रस्तुत किए। छात्रों ने तथ्यात्मक जानकारी, तार्किक सुसंगति और प्रभावी प्रस्तुति के साथ दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन साँवरमल मील, सचिव भगवती मील, निदेशक रीतेश मील, प्राचार्य राजेश वर्मा ने किया। साँवरमल मील ने छात्रों को ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही अकादमी के समन्वयक विवेक यादव ने कहा, “वाद-विवाद और निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों की बौद्धिक क्षमता को निखारती हैं, बल्कि उन्हें जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करती हैं। कार्यक्रम में दिपेश भारद्वाज, हेमंत सिंह, सुनेंद्र कुमार, योगेश वर्मा, अनिल शर्मा, अंकित गजराज सहित अन्य मौजूद रहे।