Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशरेलवेस्पेशलहादसा

नहर के पास बिखरे शव, पलटी ट्रेन से जान बचाकर भागते लोग… पाकिस्तान ट्रेन हादसे के बाद दिखा ये खौफनाक मंजर

REPORT TIMES 

पाकिस्तान सिंध प्रांत में रविवार को नवाबशाह शहर के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. कराची से एबटाबाद जा रही हजारा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन की 10 बोगियां देखते ही देखते पटरी से उतर गईं. इस दर्दनाक हादसे में 20 लोगों ने जान गंवाई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. ये हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन बिल्कुल मुड़ गई. जान बचाने की कोशिश कर रहे लोगों को ट्रेन से खुद ही बाहर निकलते हुए देखा गया. हादसे की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं.अधिकारियों का कहना है कि ये रेल हादसा सरहारी रेलवे स्टेशन के पास हुआ. ट्रेन अपनी रफ्तार से कराची से एबटाबाद की ओर जा रही थी, लेकिन तभी स्टेशन के पास ये पटरी से उतर गई. इसके बाद तो मानो ट्रेन के भीतर मातम पसर गया. चारों ओर चीख-पुकार मच गई और लोगों को खुद ही जान बचाकर भागते हुए देखा गया.

हादसे के बाद सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन की एक बोगी पटरी एक छोटे पुल पर पलटी हुई. बोगी की छत पूरी तरह से तबाह हो गई है.हजारा एक्सप्रेस हादसे का ये वीडियो पटरी पर बिखरी बोगियों के ऊपर से बनाया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग बोगियों में अपनों को खोज रहे हैं. बचाव में लगे लोग कुछ यात्रियों को ट्रेन के भीतर से बाहर निकाल रहे हैं.रेल हादसे के बाद इस वीडियो को घटनास्थल से कुछ दूर से रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो में पलटी हुई ट्रेन के ऊपर लोग खड़े हैं. ट्रेन के आस-पास बड़ी संख्या में लोग खड़े हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कुछ लोगों को रोते-बिलखते हुए देखा गया.हजारा एक्सप्रेस जिस जगह हादसे का शिकार बनी, उसी रूट पर एक नहर के ऊपर छोटा पुल भी मौजूद था. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन की छत के परखच्चे उड़ गए हैं. नहर के पास में कुछ शव भी पड़े हुए हैं, जिन्हें कपड़ों से ढक दिया गया है.हादसे के बाद लोगों को अपने बचे हुए सामानों के साथ पलटी हुई ट्रेन से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. पड़ोसी मुल्क में रेल हादसे सामान्य बात हो चुके हैं. पहले भी इस तरह के रेल हादसे सामने आए हैं.

Related posts

भाई से विवाद ने एक झटके में बिखेरा परिवार, पिता ने गुस्से में बच्चों को टांके में फेंका, 1 की मौत

Report Times

बूंदी की शादी में मनपसंद गाने पर डांस को लेकर झगड़ा, डीजे के फ्लोर पर युवक को चाकू से गोदा, मौत

Report Times

सिलवासा में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DNHDDMA) द्वारा प्रमाणन समारोह आयोजित किया गया

Report Times

Leave a Comment