Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानरेलवेस्पेशल

सादुलपुर में आरयूबी निर्माण से कई ट्रेनें प्रभावित: 19 से 21 सितंबर तक रद्द, मार्ग परिवर्तन और कई की टाइमिंग में बदलाव

REPORT TIMES : बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में रेलवे समपार फाटक संख्या ए-142 पर अंडरपास (आरयूबी) का निर्माण कर रहा है। इसके साथ ही दूधवाखारा–आसलू स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य भी प्रस्तावित है। इस वजह से चिड़ावा होकर चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द रहने वाली ट्रेनें

  • 19 और 20 सितंबर को श्रीगंगानगर–जयपुर और जयपुर–श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन (वाया चिड़ावा) पूरी तरह रद्द रहेगी।

सीमित मार्ग पर चलने वाली ट्रेनें

  • जयपुर–बठिंडा ट्रेन 20 सितंबर को केवल लोहारू तक ही जाएगी।
  • 21 सितंबर को बठिंडा–जयपुर ट्रेन बठिंडा की जगह लोहारू से चिड़ावा होकर चलेगी।

मार्ग परिवर्तन

  • 20 सितंबर को रेवाड़ी–जोधपुर ट्रेन लोहारू–सीकर–चूरू होकर चलेगी। यह चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर और फतेहपुर शेखावाटी स्टेशनों पर रुकेगी।
  • 17 सितंबर को तिरुपति–हिसार ट्रेन चिड़ावा के बजाय रींगस–रेवाड़ी–भिवानी होकर चलेगी। यह नीमकाथाना, नारनौल, रेवाड़ी और भिवानी में रुकेगी।
  • 20 सितंबर को हिसार–तिरुपति ट्रेन भी इसी मार्ग से चलेगी।

टाइमिंग बदलाव

  • 20 सितंबर को सिरसा–कोटा (वाया चिड़ावा) ट्रेन 1 घंटा 15 मिनट देरी से चलेगी।
  • हिसार–जोधपुर ट्रेन भी उस दिन 1 घंटे की देरी से रवाना होगी।

Related posts

राजस्थान में 22 नए रेलवे स्टेशन एक साथ शुरू होने जा रहे हैं , बनेगा ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’

Report Times

Narendra Modi: ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ गीत से प्रभावित हुए पीएम मोदी, मीटब्रोस के वायरल वीडियो पर कह दी बड़ी बात

Report Times

Cheated: अस्पताल को तीन महिला कर्मचारियों ने लगाया चूना, 11 लाख का गबन करने के बाद उड़ाया सारा डाटा

Report Times

Leave a Comment