Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

सीएम बोले-पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी करना निंदनीय हरकत:कहा-यह बयान राहुल गांधी-तेजस्वी यादव की महिलाओं के प्रति मानसिकता को दिखाता है

REPORT TIMES : बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के मंच से पीएम मोदी को गोली देने के मामले में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि बिहार में कांग्रेस-आरजेडी ने निर्लज्जता की सभी हदें पार कर दी हैं।

उन्होंने कहा-राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ओर से मंच से भारत मां के लाडले सपूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां पर की गई अभद्र टिप्पणी निंदनीय है। इस कृत्य के लिए देश कांग्रेस-आरजेडी को कभी माफ नहीं करेगा।

सीएम भजनलाल ने गुरुवार रात वीडियो संदेश के जरिए कहा- मां जानकी की पावन धरती, ज्ञान की भूमि और तपोस्थली बिहार में प्रधानमंत्री की माताजी का अपमान इन पार्टियों के चरित्र और संस्कार को बताता है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित ईडी गठबंधन के नेताओं को ये हजम नहीं हो रहा है कि एक गरीब मां का बेटा देश के प्रधानमंत्री पद पर कैसे आसीन है और कैसे देश की जनता ने उन्हें अपने दिलों में बैठाया हुआ है।

चुनाव हारने लगते, तब अपशब्दों का इस्तेमाल करते

मुख्यमंत्री ने कहा- एक तरफ प्रधानमंत्री मातृ शक्ति वंदन जैसे ऐतिहासिक कानून बना रहे है। दूसरी तरफ दो शहजादे महिलाओं के प्रति अपनी निकृष्ट मानसिकता दिखाते है। यह भारत की मातृ शक्ति का घोर अपमान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की परम्परा रही है कि जब भी वे चुनाव हारने लगते हैं तो अपशब्दों का इस्तेमाल करते है। ये खुद भी भ्रष्ट हैं और इनकी मति भी भ्रष्ट है। बिहार के लोग समझ गए हैं कि ये इंडी गठबंधन वोट के लिए कितना नीचे गिर सकता है।

Related posts

द साबरमति रिपोर्ट फिल्म पर प्रधानमंत्री ने भी किया कंमेंट

Report Times

विकास कार्यों के टेंडर में धांधली का आरोप : ठेकेदारों ने बीडीओ से टेंडर की जांच की मांग की

Report Times

रजत ने छुड़ाए मयंक मारकंडे के छक्के, तोड़ा एबी डीविलियर्स का ये शानदार रिकॉर्ड

Report Times

Leave a Comment