Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमचूरूटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

अंधविश्वास की हदें पार: चूरू में तांत्रिक क्रिया से पिता की मौत, बेटे ने ससुराल पक्ष पर लगाया आरोप

REPORT TIMES : राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक चौंकाने वाला और सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक 68 साल के बुजुर्ग की कथित तौर पर जादू-टोना और तांत्रिक क्रिया से जान लेने का आरोप लगा है. मृतक के बेटे ने अपने ही ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दावा किया गया है कि वे लोग मकान पर कब्जा करने के मकसद से इस घटना को अंजाम दे रहे थे.

रतनगढ़ पुलिस थाने में कोर्ट के माध्यम से यह मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 21 के निवासी इमरान पुत्र महबूब खां कायमखानी ने अपनी शिकायत में कुछ चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. इमरान ने बताया कि 17 अगस्त को उनकी नानी गुलशन बानो, मामा याकुब, मामी नसीम, भाभी बेबी फलक और अन्य रिश्तेदार उनके घर आए. उन्होंने घर में बुरी आत्मा होने की बात कही. इसके बाद, उन्होंने इमरान को एक बकरा लाने के लिए भेजा, ताकि तांत्रिक क्रिया की जा सके.

बुज़ुर्ग के बेटे ने क्या बताया ? 

शिकायत में कहा गया है कि जब इमरान घर लौटा, तो उसकी भाभी बेबी फलक ने आग जलाकर उसके सामने ही जादू-टोना करना शुरू कर दिया. उन्होंने उसकी आंखों में मिर्च भी डाली. जब इमरान ने विरोध किया, तो बेबी फलक ने कहा कि उसमें बुरी आत्मा नहीं है, उसके पिता को बुलाओ. इमरान के मुताबिक, जब उनके 68 वर्षीय पिता महबूब घर पहुंचे, तो उन्हें एक शीशी से कुछ पिलाया गया, जिससे वह निढाल हो गए. इसके बाद, उन पर तांत्रिक क्रियाएं शुरू कर दी गईं.

मकान पर कब्जा करने की नीयत से किया गया

आरोप है कि उन्हें जबरन मिर्च का पानी पांच-सात बार पिलाया गया, कानों में तेल से भरी रूई डाली गई और आंखों में मिर्च भी डाली गई. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनका मुंह पानी के एक टब में डुबा दिया गया. बार-बार पानी में डुबाने और निकालने से उनकी हालत गंभीर हो गई. शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और महबूब को तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इमरान का आरोप है कि ये सब उनके मकान पर कब्जा करने की नीयत से किया गया.

Related posts

Imran Khan’s security : हत्‍या की आशंका पर PM शहबाज शरीफ ने बढ़ाई इमरान खान की सुरक्षा, राज्‍य सरकारों को भी दिए निर्देश

Report Times

राजस्थान: फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी अलर्ट

Report Times

खाटूश्यामजी लक्खी मेले की पूर्व तैयारियों की जिला कलेक्टर ने ली बैठक: मेले में इस बार 8 फीट से अधिक के निशान, इत्र की कांच की शीशी एवं डीजे पर रहेगा पूर्णतया प्रतिबंध

Report Times

Leave a Comment