REPORT TIMES : चीन में तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक सोमवार को आयोजित की गई. इस बैठक में एससीओ नेताओं ने सर्वसम्मति से SCO का घोषणापत्र जारी किया. इस घोषणापत्र में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई है और साजिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित सजा की मांग की गई है. हालांकि उसमें पाकिस्तान का जिक्र नहीं किया गया है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ही साफ कर दिया था कि आतंकवाद के खिलाफ दोहरा मानदंड स्वीकार्य नहीं हैं. पीएम ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश के लिए एक खुली चुनौती है. उन्होंने एससीओ सदस्यों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने का आग्रह किया.