REPORT TIMES
चिड़ावा। सेवन ज्वेल्स पब्लिक स्कूल में मॉर्निंग मस्ती ग्रुप के सौजन्य से गणगौर महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रुप में महिलाओ ने ईसर व गणगौर की वेशभूषा पहनी। इस दौरान गणगौर की विभिन्न पकवानों से पूजा अर्चना की गई व युगल जोड़ियों द्वारा परंपरागत नृत्य प्रस्तुत किए गए।

इस दौरान महिलाओं ने तरह- तरह के खेल भी खेले। कार्यक्रम में डॉ. कुसुमलता शर्मा, सुलोचना शर्मा नर्स, सरिता सिंघल डायरेक्टर सेवन ज्वेल्स पब्लिक स्कूल, रेखा पांडे डायरेक्टर विंटरग्रीन स्कूल, नीतू खंडेलिया, सुनीता खंडेलिया, अनु चौधरी, रेखा चौधरी, सविता मंड्रेलिया, नीतू शर्मा, संध्या बाछुका, सोना, संगीता टिबड़ेवाल, सुमन सोनी, मीना सोनी, सुधा, सुनीता, सुनीता मोदी सहित अन्य मौजूद रही।
Advertisement