Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

कांस्‍टेबल की मौत के बाद सदमे में पत्‍नी ने पिया टॉयलेट क्लीनर, हालत गंभीर

REPORT TIMES : कांस्‍टेबल संदीप शर्मा की मौत से पत्‍नी राधा शर्मा सदमे में आकर सुसाइड का प्रयास क‍िया. तीन दिन पहले राधा ने आत्महत्या का प्रयास किया था. उसे गंभीर हालत में जयपुर के ईएचसीसी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. रविवार को अस्पताल में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने परिजनों से मुलाकात की. जनप्रतिनिधियों ने डॉक्टरों से राधा शर्मा की स्थिति की जानकारी ली. जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से फोन पर बात की.

सीएम भजनलाल शर्मा को लिखा लेटर 

उन्होंने राधा शर्मा का बेहतर से बेहतर ईलाज करवाने का आश्वासन दिया. संदीप शर्मा के पिता नत्थीलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर बेटे को शहीद का दर्जा देने की मांग की है. उन्होंने संदीप की पत्नी राधा शर्मा की गंभीर हालत, दो मासूम बच्चों (11 व 8 वर्ष) के भविष्य और परिवार की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए सरकार से आर्थिक सहायता, अनुकंपा नियुक्ति और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की. फिलहाल राधा का जयपुर के निजी अस्पताल में ईलाज जारी है.

पुलिस वैन और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई थी  

दौसा के सदर थाना इलाके में 3 स‍ितंबर को जयपुर आगरा नेशनल हाईवे-21 काला खोह समीप पुलिस वैन और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. वैन चालक कांस्‍टेबल संदीप शर्मा और सहायक उपन‍िरीक्षक भंवर स‍िंह को जयपुर के SMS अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर इलाज के दौरान कांस्‍टेबल संदीप शर्मा की मौत हो गई थी. भंवर स‍िंह का ईलाज जारी है. कुख्यात डकैत लुक्का उर्फ धर्मेन्द्र को परवतसर से धौलपुर न्यायालय पेशी ले जाने के दौरान हादसा हुआ था.

Related posts

चुनाव ड्यूटी के लिए राइफल लेकर रवाना हुए हेड कांस्टेबल लापता

Report Times

’15 मई तक जवाब दो, वरना हम फैसला सुना देंगे’, SI भर्ती मामले में हाई कोर्ट ने राजस्थान सरकार को दिया अंतिम मौका

Report Times

जयपुर में बदमाशों का आतंक, फिल्मी स्टाइल में बंदूक की नोक पर 3 यूट्यूबरों का किया खुलेआम अपहरण, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

Report Times

Leave a Comment