Report Times
latestOtherकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 : SOG और ATS ने नकलचियों को दी चेतावनी, पहली बार AI टूल से होगी निगरानी

REPORT TIMES :  राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. 13 और 14 सितंबर को होने वाली इस परीक्षा में पारदर्शिता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सख़्त इंतज़ाम किए गए हैं. ADG SOG/ATS वी.के. सिंह ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में साफ कहा कि किसी ने भी चालाकी करने की कोशिश की तो वह पुलिस की नज़र से नहीं बच पाएगा.

उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत SOG हेल्पलाइन पर सूचना दें. साथ ही चेतावनी दी कि ठगों के झांसे में न आएं, क्योंकि SOG ने पूरे प्रदेश में डिकॉय ऑपरेशन चलाए और सभी ठग पकड़े गए.

इसी बीच, ADG बिपिन पांडे ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का ब्योरा दिया है

•    परीक्षा केंद्र में स्मार्टफोन और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा.
•    यहां तक कि सुपरीटेंडेंट भी केवल की-पैड मोबाइल का इस्तेमाल करेंगे.
•    केंद्र के अंदर सिर्फ़ दो पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे, बाकी बाहर तैनात रहेंगे.
•    सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है.
•    पुलिस मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
•    अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा.
•    इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को निष्क्रिय करने के लिए जैमर लगाए गए हैं.

पहली बार AI टूल का इस्तेमाल किया जाएगा

सबसे अहम कदम यह है कि परीक्षा केंद्रों पर पहली बार AI टूल का इस्तेमाल किया जाएगा. हर केंद्र के सुपरीटेंडेंट रूम में केवल 5 लोगों को ही आने-जाने की अनुमति होगी. यदि इससे अधिक लोग पहुंचे तो AI टूल तुरंत अलर्ट जारी करेगा. प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को लेकर भी सख़्ती बरती गई है. इन्हें 9 स्तर की पैकिंग में रखा गया है. ट्रेज़री रूम को सीसीटीवी से कवर किया गया है और वहां हथियारबंद गार्ड चौकसी कर रहे हैं. परीक्षा सामग्री की लोडिंग और अनलोडिंग की भी वीडियोग्राफी की जाएगी.

Related posts

गर्मियों में धूप मे निकलने की वजह से हो रही है टैनिंग, तो अपनाये यह टिप्स

Report Times

टोल को लेकर नितिन गडकरी ने लिया बड़ा फैसला, मौजूदा सिस्टम किया खत्म; कर दी ऐसी घोषणा

Report Times

राजस्थान के 3 सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान ने देर रात किया था हमला, आर्मी ने फेल किया प्लान

Report Times

Leave a Comment