Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

राजस्थान: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गिरफ्तार, बायोमेट्रिक के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई

REPORT TIMES :  राजस्थान में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को पुलिस ने एक डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है. डमी कैंडिडेट जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए आरोपी पहुंचा था, जिसे पुलिस ने बायोमेट्रिक उपयोग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र और धर्मवीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले डीएएलईडी परीक्षा में डमी कैंडिडेट के रूप में बैठा था.

दूसरे की जगह दी थी डीएलएड परीक्षा

पुलिस के अनुसार, पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आए अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक चेक करने पर पूर्व की अन्य परीक्षा में दूसरे नाम से बायोमेट्रिक उपयोग मे लेने की बात पता चला कि. आरोपी अभ्यर्थी ने इससे पहले दूसरे के नाम से डीएलएड की परीक्षा में दूसरे की जगह बैठा था.

बायोमैट्रिक और फोटो से काली करतूत पता चली

जयपुर पश्चिम के पुलिस उपायुक्त हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि जयपुर के सीकर रोड पर स्थित शहीद हिम्मत सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए भूपेंद्र के बारे में बायोमेट्रिक कैप्चर और फोटो से पता चला कि वह महावीर वर्धमान ओपन विश्वविधालय द्वारा आयोजित परीक्षा में अन्य नाम से शामिल हुआ है.

भतीजे को पास करवाई डीएलएड की परीक्षा

संदेह होने पर अभ्यर्थी के बारे में गहनता से जांच की गई और हिरासत में लेकर पूछताछ में सामने आया कि भूपेंद्र ने पूर्व में 01 जून 2025 को अपनी बायोमेट्रिक अपने भतीजे धर्मवीर के नाम पर प्री डीएलएड (PRE.D.EL.ED 2025) में उपयोग ली थी. जांच में पता चला कि भूपेंद्र ने धर्मवीर की जगह डीएलएड परीक्षा दी और उसे पास करवाया. जिससे धर्मवीर बिना परीक्षा के ही अभी केबीएम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज बोंली सवाईमाधोपुर में बीएसटीएसी कर रहा है.

Related posts

बेन स्टोक्स ने किया वनडे से संन्यास का ऐलान, मंगलवार को खेलेंगे आखिरी मैच

Report Times

दिल्ली में भी दुमका जैसा कांड, दोस्ती से इनकार पर अमानत अली ने 16 साल की लड़की को मारी गोली

Report Times

सीआईएसएफ की SI, राजस्थान के सीकर की बेटी गीता सामोता ने किया एवरेस्ट फतह, तिरंगा लहराया

Report Times

Leave a Comment