Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरें

जानलेवा हमले के आरोपी दो युवकों को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

REPORT TIMES
चिड़ावा. थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी इंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि 26 जून 2022 को सुनिल कुमार निवासी प्रतापपुरा (बगड़) हाल जेजे ब्लाॅक शिव विहार उत्तम नगर डीके मोहन गार्डन, दिल्ली निवासी ने रिपोर्ट दी थी। दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि वह दिल्ली में नौकरी करता है, 20 जून 2022 की रात को दिल्ली सेें अपने घर आ रहा था। रास्ते में सिंघाना में उनके जानकार लोकेश हिरवा और उसका दोस्त प्रमोद निवासी चिड़ावा मिल गये जो उसे चिड़ावा लेकर आ गए।
दोनो आरोपियों ने रास्ते में उसके साथ मारपीट की व उसकी गाड़ी मोबाइल और  गाड़ी की टूल में रखे 25000 रूपयें निकाल ले गये और दोनो ने कांच की बोतल से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने सुनील कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर रखी थी। दोनो की गिरफतारी के लिए जिला पुलिस अधिक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में डीएसपी सुरेश शर्मा की अगुवाई में गठित टीम ने दबिश देकर आरोपी लोकेश हीरवा और प्रमोद चिड़ावा को गिरफ्तार कर लिया। टीम में थानाधिकारी इंद्र प्रकाश यादव, एएसआई रोहिताश कुमार, कांस्टेबल रवि कुमार और राजवीर शामिल रहे।
Advertisement

Related posts

विधिक चेतना शिविर में आए 343 प्रकरण, कई प्रकरण का निस्तारण

Report Times

जयपुर मुंबई एक्सप्रेस में फायरिंग मामले में FIR दर्ज, मृतक के परिजन बोले- शव ले जाने के लिए नहीं मिल रही एंबुलेंस

Report Times

हाइवे पर अब ज्यादा देना होगा टोल टैक्स:जयपुर के 4 टोल पर 40 रुपए तक ज्यादा चुकाने होंगे, नई दरें आज रात 12 बजे से

Report Times

Leave a Comment