अजमेर की आनासागर झील में मां ने अपनी 3 साल की बेटी को फेंक दिया। मासूम की झील में डूबने से मौत हो गई। वैशाली नगर स्थित देवनारायण मंदिर के सामने आज सुबह बच्ची का शव तैरता मिला। आस-पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्ची के शव को झील से बाहर निकाला। शव को जेएलएन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।

आनासागर झील में 3 साल की मासूम बच्ची को फेंका, पुलिस ने शव बरामद कर लिया है ।
पुलिस ने मां को हिरासत में लिया है लेकिन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने मना कर रहे है।
