Report Times
Otherखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

Purchased on 25 Mar, 2022 धोनी अब CSK के कप्तान नहीं, सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया बड़ा खुलासा

reporttimes

Advertisement

महेन्द्र सिंह धोनी अब चेन्नयी सुपर किंग्स (CSK) के कैप्टन नहीं हैं उन्होंने गुरुवार को टीम की कमान रविंद्र जडेजा को सौंप दी थी धोनी के इस अप्रत्याशित फैसले ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया था अब CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन का कहना है कि यह फैसला धोनी ने आकस्मित नहीं लिया वह पिछले कुछ समय से इस पर योजना बना रहे थे

Advertisement

CSK के सीईओ ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को बताया, धोनी ने एक्सरसाइज सत्र के बाद हुई टीम की मीटिंग में अपना फैसला सुनाया वह काफी पहले से इस बारे में विचार कर रहे थे धोनी ने सोचा कि रवींद्र जडेजा कैप्टनी संभालने के लिए तैयार हैं और इस उत्तरदायीी को निभाने के लिए वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में भी हैं धोनी हमेशा योजनाओं के मुताबिक चलते हैं वह चाहते तो वर्ष तक कैप्टनी कर सकते थे लेकिन उन्हें लगा कि भविष्य के कैप्टन के लिए इसी सीजन से लीड करना सही रहेगा

Advertisement

धोनी की प्लेइंग इलेवन में स्थान को लेकर विश्वनाथन ने कहा कि धोनी अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं विश्वनाथन ने यह भी बताया कि धोनी CSK की योजनाओं में शामिल रहेंगे हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि वह किस भूमिका में रहेंगे विश्वनाथन ने कहा, धोनी CSK का खास हिस्सा बने रहेंगे वह फैसले लेने वालों में से एक होंगे जहां तक ​​उनके भविष्य की बात है, वह इस सीजन और उसके बाद भी चेन्नयी सुपर किंग्स का अगुवाई करना जारी रखेंगे

Advertisement

हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि इस IPL के आरंभी मैचों में यदि धोनी लय में नहीं आते हैं तो वह स्वयं प्लेइंग इलेवन से बाहर रहकर टीम को सहायता कर सकते हैं संभव है की बीच सत्र या सीजन के आखिरी में वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दें

Advertisement
Advertisement

Related posts

बूंदी सीट पर BJP ने लगाई थी जीत की हैट्रिक, फिर क्यों सता रहा हार का डर? जानें समीकरण

Report Times

राजस्थान: बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस हुई चोरी, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध

Report Times

ट्रेन के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गई

Report Times

Leave a Comment