Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंपिलानीराजस्थानस्पेशल

पिलानी के मोरवा में जानलेवा हमले का मामला: तीन फरार आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ महीने से चल रहे थे फरार

REPORT TIMES : झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना क्षेत्र के मोरवा गांव में डेढ़ माह पहले हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस घटना के तीन मुख्य फरार आरोपियों प्रदीप सिंह, कैलाश सिंह और महावीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया-8 अगस्त, 2025 को मोरवा निवासी लक्ष्मण सिंह ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

दर्ज रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्मण सिंह ने बताया कि रात 9 बजे जब वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर आराम कर रहे थे, तभी गांव के कुछ लोग जबरन उनके घर में घुस आए। आरोप है कि प्रदीप सिंह, कैलाश सिंह, महावीर सिंह के साथ महेश, कपिल और मुकेश ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड और लाठियों जैसे हथियारों से उन पर हमला किया। इस हमले में लक्ष्मण सिंह के सिर, माथे और पीठ पर गंभीर चोटें आईं।

 

चीख-पुकार सुनकर उनके पुत्र संदीप ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया। आरोपियों ने संदीप को भी जान से मारने की नीयत से गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद दोनों पिता-पुत्र अचेत हो गए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। अपराध प्रमाणित पाए जाने पर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश देकर प्रदीप सिंह, कैलाश सिंह और महावीर सिंह को पकड़ने में सफलता हासिल की।

 

आवश्यक पूछताछ और कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

Related posts

धर्म-कर्म : आज का पंचांग

Report Times

भारत में स्लीपर सेल को एक्टिव कर रहा ISI, अमृतसर SSOC ने बरामद किए रॉकेट-ग्रेनेड

Report Times

राइट टू हेल्थ पर खत्म होगी रार! प्राइवेट डॉक्टरों ने की गहलोत से मुलाकात, हुई क्या बात?

Report Times

Leave a Comment