Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईचूरूझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

कफ सिरप पीने से चूरू में 6 साल के बच्चे की मौत का मामला, मृतक के परिजनों से मिले एडिशनल CMHO

REPORT TIMES : चूरू के छह साल के बच्चे की मौत के मामले ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. एडिशनल सीएमएचओ अहसान गोरी के नेतृत्व में मेडिकल टीम मृतक बच्चे के घर पहुंची और परिजनों से बातचीत कर मौत के कारणों की जानकारी जुटाई. टीम ने बच्चे के इलाज और हालिया दवा उपयोग से जुड़ी जानकारी भी एकत्र की है ताकि सटीक कारणों का पता लगाया जा सके.

गौरतलब है कि पांच से छह दिन पहले बच्चे को खांसी का सिरप दिया गया था, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. जयपुर के जेके लोन अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे अनस की मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

पिता नवाब खान ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की

चूरू के 6 साल के अनस की से मौत हुई है. खांसी की शिकायत होने पर परिजन चूरू के सरकारी अस्पताल में लेकर गए थे और वहां पर सिरप दी गई. उसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में जयपुर के जेके लोन अस्पताल में रेफ़र किया गया, जहां कल अनस ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे को हॉस्पिटल में कफ सिरप दी, जिसकी वजह से बच्चे की मौत हुई. बच्ची के पिता नवाब खान ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है.

भरतपुर के मामले में जांच शुरू

वहीं, भरतपुर में सिरप पीने से मलाह गांव में 2 साल के सम्राट जाटव की मौत होने के मामले में चिकित्सा विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी  है. शनिवार (4 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के नोडल प्रभारी डॉ. रामबाबू जायसवाल, लॉजिस्टिक के कार्यकारी अधिकारी डॉ. विकास शर्मा, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर और जिला औषधि भंडार के प्रभारी डॉ. मनीष चौधरी के साथ अन्य चिकित्सक मृतक सम्राट के घर पहुंचे थे.

Related posts

मुख्यमंत्री को भेजा मांगपत्र

Report Times

मदन दिलावर ने गहलोत से इंग्लिश मीडियम स्कूल पर उठाए 3 अहम सवाल

Report Times

ASAP बनेगा वैकल्पिक राजनीति का सशक्त मंच… अरविंद केजरीवाल ने जारी किया स्टूडेंट विंग का नया लोगो

Report Times

Leave a Comment