Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

हनुमान बेनीवाल को पंसद आया योगी का ‘स्‍टाइल’, बोले- यूपी की तरह राजस्‍थान में भी होना चाह‍िए एनकाउंटर

REPORT TIMES : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा क‍ि यूपी और पंजाब के तर्ज पर राजस्‍थान में भी अपराध‍ियों का एनकाउंटर करना चाह‍िए. उन्होंने राजस्‍थान सरकार के कानून व्‍यवस्‍था पर भी सवाल उठाए. हनुमान बेनीवाल ने कहा क‍ि मुख्यमंत्री तक को धमकियां म‍िल चुकी हैं. प्रदेश में आ रहे बिजनेसमैन और व्यापारियों को विदेश में बैठे हुए क्रिमिनल्स दे धमकियां रहे हैं.

“सरकार को इंटरपोल की मदद लेनी चाहिए” 

हनुमान बनेवाल ने कहा क‍ि विदेश में बैठे हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ राज्य सरकार को केंद्र सरकार और इंटरपोल की मदद लेनी चाहिए. कुचामन में व्‍यापारी के हत्‍यारोपी की बिल्डिंग को तोड़ने के मामले को लेकर भी बोले. उन्होंने कहा क‍ि पांचवी मंजिल ही नहीं, पूरा मकान ही जमीदोज कर देना चाहिए था.

आवश्यकता अनुसार भले ही फेक एनकाउंटर हो

राजस्‍थान में भी अपराध‍ियों का एनकांउटर करना चाह‍िए. आवश्यकता अनुसार भले ही फेक एनकाउंटर हो, लेकिन अपराधियों में खौफ होना चाहिए. राज्य में ना तो कोई मंत्री है, और ना ही कोई सुनने वाला है. सारे ब्यूरोक्रेट्स प्रदेश को चला रहे हैं. एसएमएस अस्पताल का मामला हो या कफ सिरप का मामला हो.

Related posts

झुंझुनूं: भाजपा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर हंगामा, पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा- सर्वश्रेष्ठ और योग्यतम कार्यकर्ता यही है क्या?

Report Times

इंडिया गेट पर जलाई गईं ऑरेंज और पर्पल रंग की लाइटें, क्या है NTD बीमारियों का कनेक्शन

Report Times

दिल्ली के पंजाबी बाग में बिल्डिंग का छज्जा गिरा, मलबे में दबने से मां-बेटे की मौत

Report Times

Leave a Comment