REPORT TIMES : जियो पॉलिटिकल और ट्रेड टेंशन में कमी, फेस्टिव डिमांड में गिरावट और निवेशकों की मुनाफावसूली की वजह से गोल्ड की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. बुधवार शाम 5 बजे खुले देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में मात्र 6 मिनट में करीब 6 फीसदी यानी 7700 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. जानकारों का मानना है कि गोल्ड की कीमतों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है. जिसके बाद सोने की कीमतें वायदा बाजार में सोने की कीमतें 1.10 लाख से 1.15 लाख रुपए तक आ सकती है. खास बात तो ये है कि गोल्ड की कीमतें अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 12 हजार रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. देश के वायदा बाजार में चांदी 4 फीसदी तक टूटी. जिसके बाद चांदी की कीमतें 1.44 लाख रुपए से नीचे आ गई हैं. खास बात तो ये है कि चांदी की कीमतें लाइफटाइम हाई से 26,500 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर गोल्ड देश वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें कितनी हो गई हैं.


