Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

राजस्थान में पहली बार टाई ग्लोबल समिट, सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे एआई पॉलिसी लॉन्च

REPORT TIMES : राजस्थान को तकनीक और उद्यमिता के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ 4 से 6 जनवरी तक सीतापुरा स्थित जेईसीसी में ‘राजस्थान डिजिफेस्ट-टाई ग्लोबल समिट’ का आयोजन किया जाएगा. ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट, टाई वुमन ग्लोबल सेमीफाइनल, टाई यू फाइनल, गेमिंग हैकाथॉन और फिल्म फेस्टिवल जैसे आयोजन होंगे.

“स्टार्टअप्स के लिए एक मजबूत तंत्र तैयार होगा”

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डिजिफेस्ट की घोषणा करते हुए कहा कि यह समिट प्रदेश के स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स को वैश्विक मंच प्रदान करेगी.  उन्होंने विश्वास जताया कि टाई ग्लोबल समिट के साथ डिजिफेस्ट का आयोजन निवेश, इनोवेशन और स्टार्टअप्स के लिए एक मजबूत तंत्र तैयार करेगा.

सीएम दुनियाभर के उद्यमियों और निवेशकों को बुलाया 

मुख्यमंत्री ने दुनियाभर के उद्यमियों, निवेशकों और इनोवेटर्स को जयपुर में होने वाली इस समिट में शामिल होने का आमंत्रण दिया है.  इस दौरान राज्य सरकार ‘राजस्थान एआई पॉलिसी’ लॉन्च करेगी, जिससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी आधारित नवाचार को बढ़ावा दिया जा सके.

10 हजार से ज्यादा उद्योगपति समिट में शामिल होंगे 

पहली बार टाई ग्लोबल समिट जयपुर जैसे टियर-2 शहर में आयोजित हो रही है.  इसमें 30 देशों से 200 से अधिक स्टार्टअप, करीब 10 हजार उद्योगपति, 500 से ज्यादा निवेशक और 100 से अधिक वैश्विक वक्ता शामिल होंगे.  तीन दिन चलने वाले इस आयोजन में स्टार्टअप्स को 200 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग मिलने की उम्मीद है.

Related posts

भारत में जब नहीं थे बिजली के पंखे तो कैसे छत से लटके कपड़ों के पंखों से लेते थे हवा

Report Times

किरोड़ी को नोटिस देने पर प्रदेशाध्यक्ष ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्या होगा अब?

Report Times

श्रीनगर: हिजाब पहने छात्राओं को नहीं मिली स्कूल में एंट्री, छात्राएं बोलीं- ये अल्लाह ताला का फरमान, नहीं हटाएंगे

Report Times

Leave a Comment