Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंताजा खबरेंधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा : निस्वार्थ सेवा का सम्मान प्रकल्प का समापन

चिड़ावा। शहर की हृदयस्थली गांधीचौक में निस्वार्थ सेवा का सम्मान प्रकल्प का विधिवत समापन 15वें दिन मंगलवार को सादे समारोह के साथ हुआ। श्रीविवेकानन्द मित्र परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिड़ावा नगरपालिका ईओ अनिल चौधरी थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, डॉ. एलके शर्मा और झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति जिलाध्यक्ष पं. प्रभुशरण तिवाड़ी थे। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. कुसुमलता ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद निस्वार्थ सेवा के लिए सामाजिक संगठनों व स्वयंसेवियों का सम्मान किया गया। इनमें डॉ.मनीष धनखड़, सुरेन्द्र सैनी, अनुराग जोशी, विनय सोनी, पंकज मिश्रा, सौरभ शर्मा देवरोड, कपिल लोयलका, गणेश चेतीवाल, विपिन मन्ड्रेलिया व टीम का सम्मान हुआ। वहीं आरएसएस के लिए प्रभुदयाल वर्मा, गौरक्षा दल के लिए केडी, अनूप भाटी, झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति के लिए संगठन प्रभारी कैप्टन शंकरलाल महरानिया, लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के लिए राधेश्याम सुखाड़िया, श्री श्याम फागोत्सव समिति के लिए अनुज भगेरिया आदि का सम्मान किया गया। अतिथियों का परिषद के संरक्षक मनोज मान, रोहिताश्व सिंह महला, महेश धन्ना और संजय दाधीच ने सम्मान किया। संचालन चन्द्रमौलि पचरंगिया ने किया। इस दौरान शुभम निकम, विशाल पारीक, राजहंस शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, आशीष शर्मा, अशोक सैन सेवक, रमेश कोतवाल आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया: कोरोना काल में किए गए कार्य की सराहना की गई

Report Times

उद्धव ठाकरे द्वारा बुलाई गई बैठक में शिवसेना के सात सांसदों ने भाग नहीं लिया

Report Times

अशोक गहलोत को मानहानि केस में राहत, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट

Report Times

Leave a Comment