चिड़ावा। अस्तित्व वीमैन वेलफेयर क्लब की ओर से बागर स्थित सेंट विवेकानंद प्ले हाउस में जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लता गुप्ता ने की। मुय अतिथि डॉ. कुसुमलता थी। वक्ताओं ने कोरोना से बचाव के तरीके भी बताए। इस अवसर पर नीना अग्रवाल, रिंकू शर्मा, पुष्पा भारद्वाज, मंजू मान, आँचल भगेरिया, कमला बुडानिया, श्वेता शर्मा, अंजू शर्मा, अंजना जैन, सुनीता सर्राफ, श्रद्धा गुर्जर, रेखा पांडे, सरिता सिंघल, शालिनी गुप्ता, अनिता मोदी, कुसुम सूरजगढिय़ा, स्वाति प्रणय गुप्ता, अनिता लाठ उपस्थित थीं।