Report Times
Otherचिड़ावाताजा खबरेंप्रदेशराजस्थानहैल्थ

चिड़ावा : गर्ल्स पावर ग्रुप ने निकाली कॉरोना जागरूकता रैली

चिड़ावा। गर्ल्स पावर ग्रुप ने सोमवार को कॉरोना जागरूकता रैली निकाली। रैली को कबूतरखाना बस स्टैंड से एसडीएम जेपी गौड़ ने रवाना किया। इस दौरान एसडीएम ने यहां से गुजर रहे लोगों को मास्क देकर मास्क लगाने की हिदायत दी।

https://youtu.be/alz-A9Mwsok

इसके बाद गर्ल्स पावर ग्रुप की रैली शहर की पुरानी तहसील रोड, राजकला कॉम्प्लेक्स, गांधीचौक, मुख्य बाजार, कल्याणराय मंदिर के परिक्रमा कर वापस बस स्टैंड पहुंचकर विसर्जित हुई। रैली के दौरान पूजा शर्मा के संयोजन में बालिकाओं व महिलाओं ने मास्क नहीं लगाने वालों को मास्क देकर मास्क लगाने की अपील की और कॉरोना संक्रमण के बारे में जानकारी दी। इस दौरान ग्रुप की संयोजक पूजा शर्मा के अलावा सुमन डागर, रमा, अंजू, रेणु, सोनू, ऋषिका, निधि, गंगा, अनामिका, पूजा सैनी, सुनीता, निकिता, श्रुति, गुंजन, नेहा, प्रीति, तनु, प्रिया, बबिता, हर्षिता, कविता, लक्सी, निशु आदि रैली में शामिल रहीं। रैली के दौरान सभी ने जागरूकता पोस्टर भी हाथ मे पकड़े हुए थे और नारे लगाकर भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस मौके पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया भी मौजूद रहे।

Related posts

जासूसी के आरोप में महाजन आर्मी एरिया का वेट कैंटीन संचालक गिरफ्तार, महिला पाक हैंडलर को भेज रहा था संवेदनशील जानकारी

Report Times

लोहिया स्कूल में हुए कई कार्यक्रम

Report Times

जियो-एयटेल को लग सकती है मिर्ची, वोडाफान आइडिया को सरकार से बड़ी राहत

Report Times

Leave a Comment