Report Times
Otherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थानव्यापारिक खबर

चिड़ावा : व्यापारियों ने की बाजार खोलने का समय बढ़ाने की मांग

कांग्रेस नेता श्रवण कुमार को दिया ज्ञापन

चिड़ावा (राजस्थान)

संजय दाधीच

कोरोना महामारी के दौरान प्रशासन की ओर से प्रतिदिन निर्धारित किए गए समय में बदलाव की मांग को लेकर कस्बे के सैकड़ों व्यापारियों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक श्रवण कुमार के निवास पहुंचकर उनको ज्ञापन दिया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश मालानी के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में लिखा है कि कोरोना महामारी के दौरान प्रशासन की ओर से अब हर सप्ताह बुधवार का बंद रखा गया है तथा प्रतिदिन दुकान खोलने का समय सुबह 7 से शाम को 6 बजे निर्धारित किया गया है। प्रशासन की ओर से निर्धारित किए गए समय का सभी दुकानदारों द्वारा पालन किया जा रहा है। व्यापारियों ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए प्रशासन के नियमों का पालन कर सहयोग किया है तथा प्रशासन के निर्देश पर सभी व्यापारियों ने अपनी कोरोनावायरस की जांच करवाकर जिले में सर्वाधिक सहयोग दिया है। अब कोरोना के मामले में चिड़ावा अच्छी स्थिति में है। इसलिए बुधवार का अवकाश बंद किया जाए एवं प्रतिदिन दुकान खोलने का समय सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जाए ताकि छोटे व्यापारी, फल-सब्जी दुकानदार, ठेले, रेहड़ी, दूध बेचने वाले दुकानदारों को राहत मिले क्योंकि कोरोनावायरस दौरान सभी की आर्थिक स्थिति अत्यधिक कमजोर हो गई है। व्यापारियों की मांग पर पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने दूरभाष पर जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी से वार्ता की तथा व्यापारियों को जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में वस्त्र व्यापार संघ के पृथ्वीराज शर्मा, सत्यनारायण चौधरी, नाहर सिंह राव, कुंजबिहारी गुप्ता, फतेहचंद शर्मा, रामसिंह नूनिया, सत्यवीर गिरधर, महेश मोदी, नारायण चौधरी, राजेश मोदी, दीपक बाछुका, विजय मोदी, सुभाष राव, लालचंद सोनी आदि शामिल थे।

Related posts

नूपुर शर्मा को मारने की फिराक से पहुंचा भारत

Report Times

राजस्थान बॉर्डर से सटे जिलों में रेड अलर्ट, प्रशासन ने बाजार बंद कराया, सभी तरह की आवाजाही रोकी

Report Times

डेढ़ करोड़ में बनेगा चिड़ावा शहर में खेल स्टेडियम : विधायक चंदेलिया ने किया शिलान्यास

Report Times

Leave a Comment