चिड़ावा। संजय दाधीच
जिला आबकारी पुलिस ने अवैध शराब रोकथाम व फरार मुजरिमों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। डीओ सुमेर मीणा ने बताया कि बेरी और बलौदा गांव के जोहड़ में एक हजार लीटर वॉश नष्ट करवाई गई। आबकारी दस्ते ने देवरोड़, खुडिया, बनगोठड़ी खुर्द, पिपली, कासनी, पिलोद में भी छापामार कार्रवाई की।
कार्रवाई करने वाली टीम में चिड़ावा सीआई मोहनसिंह निर्वाण, पीओ विमलेश कुमार, सूरजगढ़ पीओ अमीलाल, खेतड़ी पीओ सन्तोष कुमार, हासम अली, एएसआई राजकुमार, राजेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, नत्थुराम आदि शामिल रहे।