चिड़ावा।संजय दाधीच.
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से गायत्री शक्तिपीठ चिड़ावा परिसर में यज्ञ का आयोजन कर बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। आचार्य चंद्रपाल व संतोष शास्त्री के सानिध्य में मुख्य यजमान संदीप हिम्मतरामका, गौतम शर्मा, रमेश हिम्मतरामका, महेंद्र बदनगढ़िया, राजेंद्र सैनी, जगदीश सैनी, रणजीत सिंह आदि ने सपत्नी पूजन कर हवन में आहुति दी।
इस दौरान संयोजक प्रज्ञा मंडल बगड़ के संयोजक मातादीन, सांवरमल टेलर, रामनिवास सैनी, विद्याधर सोनी, श्याम सुख शर्मा, सत्यनारायण सैनी, रघुवीर सैनी ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया। हवन से पहले गायत्री माता व सरस्वती माता का पूजन किया। इस दौरान गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का आध्यात्मिक जन्म दिवस भी उन्हे याद किया गया।