Report Times
Otherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थानहैल्थ

झुंझुनूं : सीएमएचओ ने किया सोनोग्राफी केन्द्रों का निरीक्षण,

सोनोग्राफी केन्द्रों का विशेष निरीक्षण अभियान

निरीक्षण अभियान में अब 21 केंद्रों का किया निरीक्षण

झुंझुनूं। डॉ. राजेन्द्र लमोरिया

Advertisement

चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा के निर्देश पर प्रदेश में पीसीपीएनडीटी एक्ट की प्रभावी पालना सुनिश्चित करने हेतु संचालित विशेष निरीक्षण अभियान के तहत गुरुवार को सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने दो सोनोग्राफी केन्द्रों का निरीक्षण किया । जिला मुख्यालय के रोड़ न एक स्थित श्री डायग्नोस्टिक सेंटर और राज सीटी स्कैन और सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण कर एक्ट की पालना की स्थिति का जायजा लिया। दोनों सेंटर्स प्रभारियों को फॉर्म एफ की सम्पूर्ण एंट्री करने, ऑनलाइन एंट्री उसी दिन करने, हमेशा नेमप्लेट लगाने, लिंग जांच नहीं करने, लिंग जांच करने वाले कि सूचना पर 3 लाख रुपये ईनाम की सूचना चस्पा रखने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि दोनों सेंटर पर पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना सही रूप में की जा रही थी। राज सीटी स्कैन सेंटर पर बीडीके अस्पताल से सोनोग्राफी जांच रैफर मिलने पर उन्होंने पीएमओ को अस्पताल में सोनोग्राफी करवाने के लिए अवगत कराने की बात कही। इस अवसर पर जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक सन्दीप शर्मा, जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा भी मौजूद रहे। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया सभी जिला नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं उपखण्ड समुचित प्राधिकारियों को अभियान के दौरान सभी अधीनस्थ सोनोग्राफी केन्द्रों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। जिले में अब तक 21 सेंटर्स का निरीक्षण किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से इस अभियान की नियमित माॅनिटरिंग की जा रही है। जो निरन्तर जारी रहेगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जल झूलनी एकादशी पर चार मंदिरों में आज निकली भगवान की पालकी यात्रा

Report Times

मस्जिद के अंदर नमाज के समय भिड़े BJP और सपा समर्थक, जमकर चले लात-घूंसे; 8 अरेस्ट

Report Times

विकी कौशल ने दिखाई अपनी दुनिया कटरीना कैफ को सासू मां ने गोद में बैठाकर किया दुलार,

Report Times

Leave a Comment