झुंझुनूं। डॉ. राजेन्द्र लमोरिया
जिले की पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव के संबंध में संबंधित निर्वाचक नामावली का 1 जनवरी 2022 के संदर्भ में पुनरीक्षण कराये जाने का कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 26 फरवरी को किया जाएगा। वहीं 27 फरवरी एवं 6 मार्च को विशेष अभियान होगा। दावों एवं आपत्तियों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 7 मार्च रहेगी। दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण 16 मार्च तक किया जाएगा। पूरक सूचियों को तैयार करने का कार्य 25 मार्च तक होगा, वहीं निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 29 मार्च को किया जाएगा।
——-
