Report Times
Otherउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसिनेमा

Hunarbaaz: इस बार बढ़ेगी मिथुन DADA की परेशानी आ रहे है Rohit उनकी टांग खिंचाई करने

Mithun Chakraborty Video: टैलेंट रियलिटी शो हुनरबाज (Hunarbaaz) में रेटसंदेहों को एक से एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलते हैं किसी को देखकर हर कोई चौंक जाता है तो किसी को देखकर हर किसी के मुंह से वाओ निकलने लगता है इस हफ्ते शो में स्पेशल गेस्ट बनकर फिल्ममेकर रोभलाई शेट्टी (Rohit Shetty) आने वाले हैं जो जजेस और होस्ट के साथ मिलकर ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आने वाले हैं हिंदुस्तानी सिंह (Bharti Singh), हर्ष लिम्बाचिया, परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और करण जौहर (Karan Johar) की टांग खिंचाई करने वाले मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) इस हफ्ते परेशान होने वाले हैं क्योंकि शो में रोभलाई शेट्टी इस हफ्ते उनकी टांग खिंचाई करने वाले हैं जिसके बाद मिथुन दा लज्जा से लाल हो जाएंगे

Advertisement

 

Advertisement

शो का नया प्रोमो सामने इनकमा है जिसमें सभी मस्ती करते नजर आ रहे हैं और रोभलाई शेट्टी मिथुन चक्रवर्ती की टांग खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं प्रोमो में कंटेस्टेंट का ग्रुप मिथुन दा की फेवरेट मिठाई लेकर आते हैं वह मिथुन दा को प्यार से अपने हाथों से मिठाई खिलाते हैं जिसके बाद मिथुन दा कहते हैं

Advertisement

लज्जा से हुए लाल
इसके बाद कंटेस्टेंट मिथुन दा से पूछते हैं कि क्या उन्होंने उन्हें मिस किया जब मिथुन चक्रवर्ती उनसे परफॉर्मेंस शुरू करने के लिए कहते हैं तो रोभलाई शेट्टी में बीच में बोलते हैं कि तब तक परफॉर्मेंस शुरू मत करना जब तक दादा उत्तर ना दें इसके बाद रोभलाई कहते हैं दादा ब्लश कर रहे हैं, फुल रेड हो गए हो आप दादा

Advertisement

चैनल ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- मिथुन दा हुए खुश देखकर कंटेस्टेंट का ये स्वीट जेस्चर कुछ ऐसे ही मूमेंट्स से भरा होगा वीकेंड का ये एक्साइटिंग एपिसोड हुनरबाज ऑडियन्स को खूब एंटरटेन कर रहा है शो के होस्ट हिंदुस्तानी और हर्ष सभी के साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आते हैं

Advertisement

:

Advertisement
Advertisement

Related posts

क्रेशर पर मारपीट व मंथली वसूलने की वारदात का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

Report Times

7 दिनों में दे दी जाएगी दूसरी जगह, पाकिस्तान से आए हिंदू पीड़ित परिवारों से बोलीं टीना डाबी

Report Times

परशुराम भवन में श्रीशक्ति मंगलपाठ का आयोजन: वाणीभूषण पं प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में हुआ सामूहिक संगीतमय पाठ, दरबार के नयनाभिराम श्रृंगार ने मन मोहा

Report Times

Leave a Comment