REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की खेतड़ी रोड पर पावर हाउस के पीछे शिव कॉलोनी में भूतनाथ मंदिर के पास श्री शिवशक्ति मित्र मंडल की ओर से नवरात्र के अवसर पर 15 अक्तूबर से श्री दुर्गा महोत्सव और श्री रामकथा का आयोजन किया जाएगा। शुरुआत कलश यात्रा से होगी। कलश यात्रा सुबह सवा नौ बजे शुरू होकर सूरजगढ़ मोड़ स्थित श्याम हनुमान मंदिर से आयोजन स्थल तक निकाली जाएगी। प्रतिदिन आरती सुबह सवा नौ बजे और शाम को सवा आठ बजे होगी।
वहीं 15 से 22 अक्तूबर तक होने वाली रामकथा का समय प्रतिदिन दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। रामकथा का वाचन तुलसी पीठ चित्रकूट धाम के संत राजाराम महाराज करेंगे। महोत्सव के दौरान 16 अक्तूबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 19 अक्तूबर को भजन संध्या होगी। 21 अक्तूबर को नृत्य नाटिका और 22 अक्तूबर को रानीसती मंगल पाठ का आयोजन होगा।
Advertisement