Report Times
Otherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशलाइफ स्टाइलसिनेमा

पति रितेश को भूल राखी सावंत बना रहीं हैं दूसरी शादी की योजना, कहा…

मनोरंजन जगत की प्रसिद्ध अदाकारा राखी सावंत एकबार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं. दरअसल, हाल ही में रितेश के साथ अपना रिश्ता खत्म करने के पश्चात् राखी सावंत ने 1 हफ्ते के भीतर ही नयी शादी की योजना बनाना शुरुआत कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी सावंत ने रितेश से संबंध विच्छेद के पश्चात् दूसरी शादी का मन बना लिया है तथा इसके लिए वो लड़के की खोज कर रही हैं.

साथ ही राखी सावंत ने बताया है कि अब उन्हें दूसरी शादी के लिए किस प्रकार के लड़के की खोज है. राखी ने बताया कि उनके पिता की हमेशा से यही इच्छा थी कि उनकी शादी एक पुलिस अधिकारी के साथ हो, मगर उनकी इच्छा एकदम अलग है. राखी का कहना है कि मैं अपनी इच्छा से दोबारा शादी की सोच रही हूं, इसके लिए मैंने पहले से योजना बना ली है.

वही राखी सावंत ने अपनी दूसरी शादी की योजना बनाए को लेकर कहा है कि वो अब एक क्रिकेटर से शादी करना चाहती हैं. उनका कहना है कि क्रिकेटर से शादी करने के पश्चात् वो IPL में जाएंगी तथा अपने हस्बैंड का स्टेडियम में चौके-छक्के मारते हुए देखूंगी. राखी की इस इच्छा से साफ हो गया है कि राखी अब दूसरी शादी के लिए क्रिकेटर की खोज कर रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि BIG BOSS सीजन 15 की प्रतियोगी रहीं राखी सावंत बीते कुछ दिनों के भीतर रितेश के साथ रिलेशनशिप को लेकर बहुत सुर्खियां बटोरी थीं. वही अब राखी दूसरी शादी का इन्तजार कर रही हैं.

Related posts

भजनलाल सरकार की नाकामी से 3.2 लाख एसटी छात्रों का सपना टूटा, सचिन पायलट बोले’गंभीर चूक

Report Times

महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड की कहां होगी अंत्येष्टि, क्या है शाही रिवाज?

Report Times

हथियारों का सरेंडर जारी 6 जिलों के लोगों ने गोला-बारूद सौंपे

Report Times

Leave a Comment