Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थान

इस दिन मां शीतला माता को लगाया जाता है बासी भोजन का भोग, जानें भोग लगाने का सही तरीका

हर माह की लगभग सभी तिथि किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है चैत्र माह में पड़ने वाली अष्टमी तिथि को अष्टमी तिथि के नाम से जाना जाता है इस दिन मां शीतला माता की विधि-विधान से पूजा की जाती है हिंदू पंचाग के मुताबिक, होली के आठवें दिन शीतला अष्टमी या बसौड़ा मनाया जाता है इस दिन मां शीतला माता के लिए व्रत रखा जाता है

Advertisement

 

Advertisement

इस बार शीतला अष्टमी का व्रत 25 मार्च को रखा जाएगा शास्त्रों के मुताबिक शीतला अष्टमी के दिन विधि-विधान से पूजा की जाती है इस दिन पूजा करने से जाहीरि के रोगों से छुचकारा मिलता है इस दिन पूजा करने से दीर्घ इनकमु की प्राप्ति होती है

Advertisement

बासी भोजन का भोग लगाना शुभ

Advertisement

शीतला अष्टमी के दिन मां को बासी भोजन का भोग लगाने की परंपरा है इस दिन मां शीतला को मीठे चावल और बासी रोटी का भोग लगाते हैं यह भोग एक दिन पहले सानी सप्तमी तिथि की शाम को ही बना लिया जाता है जहां मीठे चावल, गुड़, चावल से बनते हैं या फिर गन्ने के रस या गुड़ से बनाए जाते हैं

Advertisement

शीतला अष्टमी शुभ मुहूर्त

Advertisement

अष्टमी तिथि प्रारंभ- 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से शुरू

Advertisement

अष्टमी तिथि खत्म– 25 मार्च 2022 तो रात 10 बजकर 04 मिनट तक

Advertisement

शीतला अष्टमी पूजन विधि

Advertisement

कल यानी 25 मार्च को शीतला अष्टमी के दिन सूर्योदय से पहले सभी कार्यों से निवृत्त हो कर व्रत का संकल्प लें इसके लिए माता शीतला की तस्वीर के सामने हाथों में फूल, अक्षत और दक्षिणा लेकर श्मम गेहे शीतलारोगजनितोपद्रव प्रशमन पूर्वकायुरारोग्यैश्वर्याभिवृद्धिये शीतलाष्टमी व्रतं करिष्येश् मंत्र बोलते हुए संकल्प लें यदि आप मंत्र न बोल पाएं तो मां शीतला माता का ऐसी ही स्मरण करें

Advertisement

इसके बाद शीतला मां की पूजा करें मां को फूल, सिंदूर और कपड़ा अर्पित करें इसके बाद बासी मीठे चावल से भोग लगाएं इसके बाद जल अर्पित करें फिर दीपक और धूर जलाकर मां शीतला मां का स्तोत्र पाठ करें और अंत में मां की आरती करें

Advertisement
Advertisement

Related posts

दुनिया को राह दिखाने वाली साइबर सिटी गुरुग्राम क्यों बन जाती है नफरत-हिंसा की नर्सरी?

Report Times

INDIA गठबंधन का बढ़ा कुनबा, मुंबई की मीटिंग में शामिल होंगे ये 27 दल

Report Times

बाढ़ में ‘दूत’ बनी सेना, लोगों की बचा रही जान; बूंदी में 300 लोग फंसे, मौसम विभाग ने जताया है यह अनुमान

Report Times

Leave a Comment