Report Times
Otherउत्तर प्रदेशचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थान

चिड़ावा पंचायत की साधारण समिति की बैठक:प्रधान बोलीं- क्या हुआ मैंने पति को ड्राइवर रखा है, उनके पास लाइसेंस हैं और अपनी मेहनत की कमाते हैं;

चिड़ावा।संजय दाधीच

Advertisement

चिड़ावा पंचायत समिति की साधारण समिति की बैठक प्रधान इन्द्रा डूडी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंचायत समिति सदस्य उम्मेद सिंह और प्रधान इन्द्रा डूडी के बीच गर्मागर्म बहस हो गई।

Advertisement

दरअसल उम्मेद सिंह ने पंचायत समिति प्रधान की गाड़ी के ड्राइवर का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि प्रधान ने सरकारी गाड़ी को चलाने के लिए अपने पति सहीराम को ड्राइवर रख रखा है। इतना बोलते ही प्रधान आग बबूला हो उठी और कहा कि हां मेरा पति मेरा ड्राइवर है। उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस है। वो अपनी मेहनत के रुपये ले रहे हैं।

Advertisement

इधर प्रधान ने उम्मेद सिंह को कहा कि आप हॉस्पिटल चलाते हो, फिर भी वृद्धावस्था पेंशन क्यों ले रहे हैं। आपको अपनी पेंशन बन्द करवा देनी चाहिए। मामले में पंचायत समिति बीडीओ ने बताया कि प्रधान के पति सहीराम को प्लेसमेंट एजेंसी ने प्रधान की गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवर रखा है, लेकिन फिलहाल मुद्दा गरमा गया है। मामले में उम्मेद सिंह ने कहा कि इन्द्रा डूडी के पति पीडब्ल्यूडी के रिटायर अधिकारी हैं। वहीं इनका बेटा आईएएस अधिकारी है। ऐसे में क्या नौबत आ गई जो उनको अपने पति के अलावा कोई अन्य ड्राइवर नहीं मिला।

Advertisement

बिजली-पानी और स्वास्थ्य के मुद्दे उठे

Advertisement

बैठक में एसडीएम सन्दीप चौधरी ने शहर और गांवों में पेयजल समस्याओं को लेकर जलदाय विभाग के एईएन को लताड़ा और जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की बात कही। वहीं बिजली विभाग के एक्सईएन अशोक चौधरी ने बिजली कटौती को लेकर उठे सवालों पर कहा कि कोयले की कमी के चलते कटौती की जा रही थी, लेकिन अब बिजली आपूर्ति में कमी नहीं आएगी। पुलिस कांस्टेबल शैतान सिंह ने रेबिज से बचाव के उपाय बताए। बैठक में 45.85 लाख का बजट अनुमोदन के लिए रखा गया। जिसे सर्व सम्मति से पास किया गया।

Advertisement

ये रहे मौजूद- उपप्रधान विपिन झाझड़िया, तहसीलदार गम्भीर सिंह, जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़, नरेन्द्र चौधरी, बीसीएमओ डॉ. सन्तकुमार जांगिड़, आयुर्वेद अधिकारी डॉ. अशोक अरड़ावतिया सहित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान: सीएम भजनलाल का बड़ा फैसला, ERCP योजना में जमीनों की नीलामी निरस्त

Report Times

हत्या करने वाले दो भाइयों और बेटे को उम्रकैद: साढ़े 9 साल बाद आया फैसला

Report Times

SI paper leak case: राजस्थान हाईकोर्ट का SI पेपर लीक केस में बड़ा फैसला, गिरफ्तार ट्रेनी SI और कांस्टेबल को बड़ा झटका

Report Times

Leave a Comment