REPORT TIMES
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2024 के जनवरी सेशन का परिणाम जारी कर दिया. JEE मेन परीक्षा 2024 के परिणामो में कोटा की निजी कोचिंग के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है. 6 स्टूडेंट्स ने ओवर ऑल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है, जबकि 4 स्टूडेंट्स ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं. JEE मेन परीक्षा 2024 में छात्रा द्विजा धर्मेश कुमार पटेल ने गर्ल कैटेगिरी में ऑल इंडिया टॉप किया है. 6 स्टूडेंट्स हिमांशु, आदित्य कुमार, नीलकृष्णा व दक्षेश मिश्रा ने परपेक्ट स्कोर किया है, जबकि इशान गुप्ता व मीत विक्रम भाई ने भी 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है. जेईई-मेन 2024 परीक्षा में परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले हिंमाशु ने अपनी सफलता के गुर साझा किए. उन्होंंन कहा, मैं छोटे लक्ष्य बनाता हूं और मेहनत करता हूं. हिमांंशु ने जेईई मेन परीक्षा में 100 पर्सेन्टाइल और परफेक्ट स्कोर 300/300 हासिल किया है. हिमांशु के पिता सुभाषचंद्र एक सरकार स्कूल में क्लर्क है.