Report Times
Otherउत्तर प्रदेशचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थानव्यापारिक खबर

4 करोड़ की लागत से बनी 8 सड़कें, नगरपालिका के सभी प्रस्तावों को मिली मंजूरी

चिड़ावा।संजय दधीच

नगरपालिका क्षेत्र में नवनिर्मित सड़कों का 21 अप्रैल को लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जे.पी. चंदेलिया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन सुमित्रा सैनी करेंगी और सम्बंधित क्षेत्र के वार्ड पार्षद विशिष्ट अतिथि होंगे। समाजसेवी सुरेंद्र सैनी ने बताया कि वार्ड दो की वाल्मीकि बस्ती में 21 अप्रैल को शाम 5 बजे अभिनन्दन भी किया जाएगा।

8 सड़कों की मिली थी मंजूरी

नगरपालिका चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी की ओर से मुख्यमंत्री बजट घोषणा में राज्य सरकार राशि 4 करोड़ की आठ सड़कों के प्रस्ताव भिजवाए गए। जिनमें किरोड़ीलाल की दुकान से वाल्मीकि चौक अंबेडकर भवन होते हुए लक्की स्टील तक सी.सी. सड़क निर्माण का कार्य हुआ।

नगरपालिका के सभी प्रस्तावों को मिली मंजूरी

राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बजट घोषणा में नगरपालिका से प्राप्त सभी प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री बजट घोषणा में राज्य सरकार के सहयोग से शहरी सौंदर्यीकरण अन्तर्गत नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 1,2,3,4,19,20,21, व 40 में सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। जिनमें प्रमुख सड़कें वाल्मीकि चौक से अंबेडकर भवन होते हुए लक्की स्टील वर्कशॉप तक, किरोड़ीलाल की दुकान से वाल्मीकि चौक को शामिल करते हुए मधु जनरल स्टोर को शामिल करते हुए मालासी काकड़ तक, ओजटू-पिलानी बाइपास पंडितजी मंदिर के पीछे तक सड़कें बनाई जा रही है।

Related posts

गणगौर व्रत का इस विधि से करें पारण, जानें सही विधि और नियम

Report Times

गांधी शांति पुरस्कार का हकदार थी गीता प्रेस, इसका कार्यालय मंदिर समान: PM मोदी

Report Times

चिड़ावा में ‘गर्ल्स पावर’ का जागरूकता अभियान

Report Times

Leave a Comment