Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

सुसाइड से पहले युवक ने कहा- जिंदगी से हार गया हूं… ले रहा हूं जल समाधि, 8 दिन बाद मिली लाश

REPORT TIMES : राजस्थान में आत्महत्या से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक युवक अपनी जिंदगी से परेशान होकर नदी में कूंद कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. इससे पहले उसने अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन बाद एक वीडियो बनाई थी. जिसमें उसने कहा कि मैं जिंदगी से परेशान होकर जल समाधि ले रहा हूं. वहीं इसके बाद ही युवक लापता हो गया. अब 8 दिन बाद उसकी लाश नदी के पास श्मशान घाट के पास मिली है. अब इस पूरे घटना की जांच शुरू हो गई है. जबकि युवक के शव का पोस्मार्टम किया जा रहा है.

यह घटना राजस्थान के भिलवाड़ा जिले के कोछोला थाना का है. युवक की लाश बनास नदी के कंकरोलिया घाटी के श्मशान घाट पर मिली. शव राहगीरों को दिखी थी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं उसे आधार कार्ड से युवक की पहचान की गई. उसका नाम दुर्गेश कुमार बैरागी थी और उसकी उम्र 31 साल थी. शव को मॉर्च्युरी में रखवाने के बाद उसके परिवार वालों को सूचना दी गई.

वीडियो आया सामने

पुलिस के मुताबिक, दुर्गेश का एक वीडियो भी सामने आया है जो सुसाइड से ठीक पहले का बताया जा रहा है. जिसमें युवक कह रहा है कि ‘यह त्रिवेणी का मंदिर है और यह बड़ा पुल है, मैं छोटे वाले पुल पर खड़ा हूं. जहां मैं जल समाधि ले रहा हूं, जिंदगी से परेशान होकर.  परिजनों के अनुसार, यह वीडियो दुर्गेश ने जन्मदिन के ठीक एक दिन बाद 31 अगस्त को शूट किया था.

बताया जा रहा है कि उसके बाद से दुर्गेश घर वापस नहीं आया. वहीं 8 दिन बाद उसकी लाश कंकरोलिया घाटी के श्मशान घाट पर मिली है.

अब इस पूरे मामले में पुलिस जांच शुरू कर रही है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर युवक ने सुसाइड क्यों कि और इतना बड़ा कदम क्यों उठाना पड़ा है.

Related posts

स्कूल के चपरासी ने 6 महीने तक किया रेप, 7 साल की मासूम ने मां को सुनाई दरिंदगी की दास्तान

Report Times

कुर्सी को लात मारी, बैरियर हटाये; रस्ते को लेकर हरियाणा व राजस्थान पुलिसकर्मी आपस में उलझे

Report Times

जीवन में इन 3 राशि वालों को कामयाबी दिलाएगी शनिदेव की चाल, खूब होगा धन लाभ

Report Times

Leave a Comment