Report Times
Otherउत्तर प्रदेशचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

पंडित गणेश नारायण सेवा संस्थान चिड़ावा की ओर से एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया।

चिड़ावा।संजय दाधीच

चिड़ावा शहर में बुधवार को रत्नादेवी भगेरिया चैरिटेबल ट्रस्ट के आर्थिक सहयोग से पंडित गणेश नारायण सेवा संस्थान चिड़ावा की ओर से एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि चिड़ावा पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीएसपी सुरेश शर्मा थे।

अतिथियों ने इस सेवा के शुरू होने से प्रसन्नता जताते हुए कहा कि जनसेवा के ऐसे कार्य अनुकरणीय हैं। पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है।

दुर्घटना पर निशुल्क रहेगी उपलब्ध

एम्बुलेंस का चार्ज न्यूनतम रखा गया। खास बात ये भी है कि क्षेत्र में होने वाले हादसों पर मदद के लिए एम्बुलेंस हमेशा तैयार रहेगी। किसी हादसा स्थल से अस्पताल तक लाने का एम्बुलेंस में किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाएगा।

एम्बुलेंस में मिलेगी ये सुविधा

एम्बुलेंस में काफी सुविधाओं का समावेश किया गया है। प्रो.केएम मोदी ने बताया कि एम्बुलेंस में दो कंपाउडर एवं दो ड्राइवर रखे गए है। प्राथमिक उपचार के साथ ही ऑक्सीजन की उपलब्धता रहेगी। इसके अलावा न्यूनतम सामान्य किराए में एम्बुलेंस सेवा का पीड़ित फायदा उठा सकेंगे।

इस दौरान यह लोग रहे मौजूद

इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष रामगोपाल मिश्र, महेश मालानी, प्रो.केएम मोदी, राजेश वैद, महेंद्र मोदी, पार्षद सतपाल जांगिड, देवेंद्र सैनी, राधेश्याम सुखाडिया, रजनीकांत मिश्रा, अभिषेक पारीक, राहुल भीमराजका, मुकेश खंडेलवाल, राहुल सुलतानिया, नितिन केडिया, अमित गोयल आदि मौजूद रहे।

Related posts

‘गहरा सदमा, भीगी आंखें, रुंधा हुआ गला…’ शहीद जवान की वीरांगना ने बयां किया दर्द

Report Times

महेश बाबू के राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म से 2 लुक LEAK, संभल जाएं प्रियंका चोपड़ा

Report Times

लॉरेंस बिश्नोई के जेल से दो इंटरव्यू, पंजाब के बाद अब राजस्थान में खुल सकता है बड़ा रहस्य

Report Times

Leave a Comment