REPORT TIMES : अलसीसर में आयोजित मेले के दौरान महिला के गले से सोने की चैन तोड़ने वाली महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चैन भी बरामद कर ली है। घटना इसी साल 17 अगस्त की है। अलसीसर गांव की एक महिला मेले में गई थी, जहां भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात महिला ने उसके गले से सोने की चैन तोड़ ली और मौके से फरार हो गई। पीड़िता ने 18 अगस्त को मलसीसर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि वह झुंझुनूं-राजगढ़ रोड पर कॉलेज के सामने गोगामेड़ी पर लगने वाले मेले में धोक लगाने गई थी, जहां अज्ञात महिला ने उसके गले से सोने की चैन तोड़ ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में संदिग्ध महिला की पहचान ममता पत्नी सतीश उर्फ जगदीश बावरिया, उम्र 29 साल, निवासी सीथल थाना गुढ़ागौड़जी, जिला झुंझुनूं के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर ममता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चैन चोरी की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी गई सोने की चैन बरामद कर जब्त कर ली।
थानाधिकारी विष्णुदत्त के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ममता पेशेवर रूप से चोरी की वारदातों में लिप्त रही है और इससे पहले भी ऐसे मामलों में पूछताछ हो चुकी है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या आरोपी किसी गिरोह से जुड़ी हुई है या अकेले वारदातों को अंजाम देती थी।

