REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा ब्लॉक के मंत्रालयिक कर्मचारी आज पंचायत समिति में एकत्र हुए। इस दौरान राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष चंद्र कुमावत के नेतृत्व में बीडीओ को सामूहिक अवकाश का पत्र सौंपा गया। कुमावत ने बीडीओ को बताया
कि राजस्थान पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर 3 फरवरी को जयपुर में रैली प्रस्तावित है। रैली में चिड़ावा ब्लॉक के मंत्रालयिक कर्मचारी भी शामिल होंगे। ऐसे में समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी तीन फरवरी को अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान राकेश बराला, ओमप्रकाश धनखड़, धर्मपाल सूरा, राकेश कुमार सोनी, सुमन, विनोद जाखड़, पुष्पा, सुनीता गढ़वाल, रेखा, सुनीता बडगुर्जर, हनुमान सिंह, सुरेंद्र कुमार, सुनील रोहिला आदि मौजूद रहे।
Advertisement