Report Times
Otherउत्तर प्रदेशकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजनीतिराजस्थानव्यापारिक खबर

चार सौ करोड़ की स्वीकृत सड़को का हुआ लोकापर्ण सड़को का हुआ लोकापर्ण

चिड़ावा।संजय दाधीच

Advertisement

मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत द्वारा शहरी सौंदर्यकरण मेंघोषित सीमेंट सड़कों का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को हुआ। मुख्यमंत्री बजट घोषणा में राज्य सरकार के सहयोग से शहरी सौंदर्यकरण अन्तर्गत नगरपालिका क्षेत्र चिड़ावा के वार्ड न ं. 1,2,3,4,19,20,21, व 40 में सड़कों का निर्माण कार्य किया पूर्ण हुआ है जिनमें प्रमुख सड़के वाल्मिकी चौक से अम्बेडकर भवन होते हुए लक्की स्टील वर्कशॉप तक, किरोड़ीलाल की दुकान से वाल्मिकी चौक को शामिल करते हुए मधु जनरल स्टोर को शामिल करते हुए मालासी काकड़ तक, ओजटू-पिलानी बाईपास पंडितजी मंदिर के पीछे तक नवनिर्मित सड़को का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया थे। अध्यक्षता चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कन्हैयालाल मालसरीया, बिहारी लाल चंदेलिया, कैलाश लाटा, लोकेश कटारिया,  सुमित्रा हजारी लाल सैनी, अंजू मनोज महमिया,  निखिल चौधरी,  रमाकांत महरानियां, सतपाल जांगीड़, राकेश नायक, रणधीर मेहरा, सुमित्रा रामजीलाल सांखला, देवेन्द्र सैनी,  शशीकांत चेजारा, मुकेश पूनिया, कुलदीप भगासरा, अभिषेक पारीक व सुरेश भूकर मौजूद रहे। कार्यक्रम में बुद्धराम, अर्जुन राम , सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राम सैनी, जगदीश मुनिम, विनोद जमादार, ओमजी चंदेलिया, कैलाश कांगड़ा, महेश चंदेलिया, सुरेश चंदेलिया, रामनिवास सैनी (ऑटो यूनियन अध्यक्ष), मक्खन मुनिम, बजरंग स्वामी, सुरेन्द्र-महेन्द्र हलवाई, प्रताप सैनी, रफीक बैंडमास्टर, राधाकिशन शर्मा, कैप्टेन शंकरलाल महरानिया, धनश्याम चौधरी, महेश मोदी, अजित नेहरा, मुकेश गठवाल, सुनील सांई पंवार, संदीप चौधरी, कैप्टेन हनुमान सैनी, राजेन्द्र जमादार, अमित, रजत, विजय मास्टर, पप्पू वाल्मिकी, गुलाब चावंरिया, शुभुदयाल कांगड़ा, नितिन चंदेलिया, अरुण, शंकरलाल जैदिया, रावतमल, मुकेश, मोतीलाल डांगी, सलीम धोबी, श्रवण पूनिया,, समाजसेवी शीशराम सैनी, फूलचंद सैनी, अशोक सैनी, मंजीत भंवरलाल सैनी, नरेश सैनी, जगदीश (जग्गा),बुधराम – मोहन मावंडिया, जगदीश,सुशील, ख्याली राम, रामधन सैनी भोमपुरा, नीतू सैनी (महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष), मंजू, अनिता, राधा चंदेलिया, सुनिता, ज्योति, बनारसी, माया, सुमन, आशा व लक्ष्मी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तर प्रदेश को लेकर बदला लोगों का नजरिया… विधानसभा में बोले CM योगी

Report Times

राजस्थान में सरकारी नौकरी में प्रदेश के युवाओं को 100% रिजर्वेशन देने की तैयारी कर रही है गहलोत सरकार

Report Times

मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय का हुआ छात्रसंघ कार्यालय का उदघाटन : मुख्य अतिथि राजेन्द्र भाम्बू ने काटा फीता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा

Report Times

Leave a Comment