Report Times
Otherउत्तर प्रदेशचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़प्रदेशराजस्थान

जीवन को हां कहो, नशीली दवाओं को ना.. ब्लूम पब्लिक स्कूल चिड़ावा में आयोजन

चिड़ावा।संजय दाधीच

भारतीय खेल विकास परिषद के सहयोग से गृह मंत्रालय भारत सरकार के नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो द्वारा जीवन को हां कहो, नशीली दवाओं को ना के तहत प्रतिज्ञा प्रमाण पत्र ब्लूम पब्लिक स्कूल चिड़ावा को मिला है तथा इस विषय पर स्कूल की छात्रा प्रीति जोशी पुत्री योगेंद्र कुमार जोशी एवं छात्र कार्तिक जोशी कक्षा पांचवी ने स्मोकिंग सिगरेट, तंबाकू का सेवन, ड्रिंकिंग वाइन आदि विषयों पर पोस्टर बनाकर नशीले पदार्थाे के दुष्परिणाम को बताया है व कक्षा 4 के की छात्रा धैर्या पुत्री इरोज डांगी ने नशा जीवन का नाश है, समाज का विनाश है। पर पोस्टर बनाकर नशीली दवाओं के दुष्परिणाम का संदेश समाज को दिया है तथा स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती उमा जोशी ने छात्रों को बेस्ट पोस्टर डिजाइन अवार्ड देकर प्रोत्साहित किया। ब्लूम ग्रुप के निदेशक अनिल नेहरा ने बताया कि जीवन को हां कहो, नशीली दवाओं ना। ऐसे कार्यक्रम स्कूल में समय-समय पर आयोजन कर समाज एवं अभिभावकों को जोड़कर शिक्षा के माध्यम से जन जन तक संदेश पहुंचाना है। भारतीय खेल विकास परिषद के अध्यक्ष भारत गौरव अवॉर्डी भुनेश सैनी एवं विक्रम सिंह वीर ने बताया कि भारत सरकार के ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूल के छात्रों को जोड़ कर समाज में जागरूकता लानी है।

Related posts

बेटा शहीद-बहू चली गई, हमारे पास बस तस्वीर बची…कैप्टन अंशुमान के माता-पिता का दर्द

Report Times

सपा सम्मलेन में युवाओ पर रहा फोकस, सियासी समीकरण साध पार्टी की ताकत बढ़ने की कोशिश

Report Times

सुरंग में फंसे 8 लोग नहीं दे रहे कोई जवाब, मंत्री ने कहा बचने की उम्मीद कम है

Report Times

Leave a Comment