Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशस्पेशल

भ्रष्टाचार पर CBI का बड़ा एक्शन, ऑयल इंडिया के अधिकारी को किया अरेस्ट

REPORT TIMES : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने असम के दुलियाजान में तैनात ऑयल इंडिया लिमिटेड के एक उप महाप्रबंधक और एक निजी कंपनी की कार्यकारी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर रिश्वत लेने का आरोप है. अधिकारियों के मुताबिक दोनों लोगों को सात लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के उप महाप्रबंधक (DGM) प्रयास चक्रवर्ती ने निजी कंपनी के पक्ष में कुछ अनुबंध देने के लिए नोएडा स्थित यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स लिमिटेड की DGM ज्योति कुमार सिंह से कथित तौर पर रिश्वत मांगी थी. जिसकी जानकारी मिलने के बाद DGM ने कार्रवाई की. सोमवार को दोनों को गिरफ्तार कर गाजियाबाद स्थित CBI की विशेष अदालत में पेश किया गया.

70 ग्राम सोने के गहनों की मांग

CBI के एक प्रवक्ता के मुताबिक ‘यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपी लोक सेवक (चक्रवर्ती) ने निजी कंपनी की आरोपी DGM (सिंह) को कुछ अनुबंध दिए जाने के बदले में उससे अपने लिए और किसी अन्य अज्ञात लोक सेवक के लिए 70 ग्राम सोने के आभूषणों की मांग की थी. जिसके बाद सिंह ने आरोपी अधिकारी से कहा कि वह सोने के आभूषणों का इंतजाम नहीं कर सकती और नकद भुगतान करेंगी.

MD ने किया रुपए पहुंचाने का इंतजाम

बताया जा रहा है कि यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स के प्रबंध निदेशक (MD) कुणाल गुप्ता ने चक्रवर्ती को 7 लाख रुपए पहुंचाने की व्यवस्था की. प्राथमिकी में उनका नाम भी शामिल है. चक्रवर्ती ने नकदी लेने के बाद नोएडा की एक दुकान से 3.70 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य के सोने के सिक्के खरीदे और बाकी बचे रुपए अपने घर ले गए.

तलाशी में गहने और कैश बरामद

इसके भनक लगते ही CBI ने अपना जाल बिछाया और आरोपी लोक सेवक को 3.34 लाख रुपए नकद और सोने की खरीद से संबंधित दस्तावेजों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके साथ ही CBI ने दिल्ली, नोएडा, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया के विभिन्न स्थानों पर आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली, जिसमें सोने के गहने , 30 लाख रुपए से ज्यादा कैश, मोबाइल डिवाइस और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए. फिलहाल CBI आगे की कार्रवाई कर ही है.

Related posts

राजस्थान: JKJ ज्वैलर्स ग्रुप पर आयकर की कार्रवाई, 13 ठिकानों पर चल रही रेड

Report Times

‘आप जहां खड़े हैं वहां पानी की जरूरत’…गहलोत ने PM से कहा- ईआरसीपी को बनाएं राष्ट्रीय प्रोजेक्ट

Report Times

नई दिल्ली : अमित शाह ने लिया लोक नायक अस्पताल में सुविधाओं का जायजा

Report Times

Leave a Comment