REPORT TIMES : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने असम के दुलियाजान में तैनात ऑयल इंडिया लिमिटेड के एक उप महाप्रबंधक और एक निजी कंपनी की कार्यकारी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर रिश्वत लेने का आरोप है. अधिकारियों के मुताबिक दोनों लोगों को सात लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के उप महाप्रबंधक (DGM) प्रयास चक्रवर्ती ने निजी कंपनी के पक्ष में कुछ अनुबंध देने के लिए नोएडा स्थित यूनाइटेड ड्रिलिंग टूल्स लिमिटेड की DGM ज्योति कुमार सिंह से कथित तौर पर रिश्वत मांगी थी. जिसकी जानकारी मिलने के बाद DGM ने कार्रवाई की. सोमवार को दोनों को गिरफ्तार कर गाजियाबाद स्थित CBI की विशेष अदालत में पेश किया गया.