Report Times
Otherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

परशुराम जन्मोत्सव:विप्र जनों ने अपने घरों में रोशन किए 5-5 दीपक,सेवा दिवस के रूप में मनाया जन्मोत्सव,परशुराम यज्ञ,शिव अभिषेक,परशुराम चालीसा व महाआरती का हुआ आयोजन

reporttimes

भगवान परशुराम जन्मोत्सव सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से फौज का मोहल्ला स्थित भगवान परशुराम मंदिर में सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमिया ने बताया कि गौड़ ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष सीताराम शर्मा बुद्धा का बास के सानिध्य एवं ललित जोशी के संयोजन में आचार्य पंडित महावीर शर्मा सहित पांच पंडितों द्वारा भगवान परशुराम पूजा अर्चना, महायज्ञ, शिव अभिषेक, परशुराम चालीसा का सामूहिक पाठ और महा आरती एवं प्रसाद किया गया। 11 किलो दूध व गन्ने के रस से भगवान शिव का यजुर्वेदीय मंत्रों द्वारा महाभिषेक किया गया। सर्व ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा के सौजन्य से विप्र समाज की ओर से मंगलवार को जरूरतमंदों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था इंदिरा रसोई के माध्यम से की गई। बेसहारा पशुओं के लिए हरी सब्जी व चारा डाला गया। प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमिया ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा तहत परशुराम जन्मोत्सव को तीन दिवसीय सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। शाम को चूणा चौक स्थित पुरोहितों की बगीची में सामूहिक शिव महिमन पाठ व दीपोत्सव का आयोजन किया गया। सभी विप्र जनों ने अपने अपने घरों में 5 – 5 दीपक जलाकर भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को मनाया। इस मौके पर चूणा चौक समिति अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, नंदलाल ढंढ, विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष गोपी शरण पारीक, एडवोकेट सुशील जोशी, पवन पुजारी, विजय शंकर जोशी, नरेश जोशी , सोमेश जोशी, विमल जोशी ,लीलाधर पुरोहित, वशिष्ठ शर्मा, योगेश चौमाल, महेश बसावतिया, भरत शर्मा, पंकज शर्मा डॉक्टर विद्या पुरोहित , श्रीमती ममता शर्मा, डॉ भावना शर्मा , कमलेश मिश्रा , डॉक्टर पूनम शर्मा, ओम प्रकाश ढंढ, पवन पांडेय , एडवोकेट कमल शर्मा, एडवोकेट पंकज बावलिया, ओम प्रकाश शर्मा वृंदावन, लक्ष्मीकांत पुरोहित, नवीन चारणवासिया, पुरुषोत्तम चौरासिया, सुशील पचलंगिया, रामधारी चौमाल, रामचंद्र शर्मा पाटोदा, प्रदीप शर्मा अलसिसर, प्रदीप सहल, प्रमोद चोटियाँ, सुरेंद्र शर्मा, अंकित शर्मा, गणेश तिवाडी सहित ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

ग्राम सहकारी समिति में किसान गोष्ठी आयोजित: किसान अच्छी किस्म के बीज खरीदे – ढिल्लन

Report Times

रींगस में दबोचा गया मुरैना हत्याकांड का एक आरोपी, खाटू श्याम जी मंदिर में थी फरारी काटने की प्लानिंग

Report Times

रिश्तेदार ने किया बेड टच:  छह साल की नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, परिजनों देखा तो भागा, पुलिस ने दो घंटे में की गिरफ्तारी

Report Times

Leave a Comment