Report Times
Otherझुंझुनूंप्रदेशराजस्थान

संयुक्त किसान मोर्चा ने टोल वसूली को अवैध बताया, कहा- जब तक इसे नहीं हटाया जाता धरना जारी रहेगा

चिड़ावा।संजय दाधीच

चिड़ावा-नारनौल मार्ग पर दो जगह टोल वसूली के विरोध में लाल चौक पर चौथे दिन भी धरना जारी रहा। आज के धरने की अध्यक्षता मनफूल सिंह रायपुर ने की। धरने पर किसान सभा जिला महा मंत्री मदनसिह यादव ने कहा कि किसान सभा ने जब जब किसी भी मुद्दे के लिए आन्दोलन किया है तब तब किसान सभा की जीत हुई है।

प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह चाहर व अध्यक्ष बजरंग लाल बराला ने बताया कि टोल कंपनी व प्रशासन दोनों मिलकर जनता को लूटने में लगे हुए हैं, लेकिन आंदोलन के जरिए जितनी भी जनता से लूट की है।

आज के धरने पर महावीर यादव कलगांव, गोविन्द सिंह बारहठ, महताब सिंह, राजपाल चाहर, सुनिल चाहर, कर्म वीर चाहर, कपिल तेतरवाल, डॉ. प्रदीप यादव, दयाराम किढवाना, विजेन्द्र शास्त्री, जयसिंह हलवाई, वीरेन्द्र कुमावत, सतपाल चाहर, महेश चाहर और पुरुषोत्तम यादव शामिल हुए ।

Related posts

13 दिन पहले ही गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कंफर्म कर दिया था तलाक

Report Times

‘आप भी तो लेट आते हैं’… समय पर ऑफिस न आने वाले कर्मचारी का अधिकारी को जवाब

Report Times

दलित प्रेरणा स्थल में जारी रहेगा किसानों का प्रदर्शन, नोएडा बॉर्डर से हटे बैरिकेड

Report Times

Leave a Comment