Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईचिड़ावाजीवन शैलीटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

कोष, उपकोष व पेंशन विभाग बन्द करने का आदेश वापस लेने की मांग, पेंशनरों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

REPORT TIMES
कोष, उपकोष व पेंशन विभाग बन्द करने का आदेश वापस लेने की मांग, पेंशनरों ने सीएम को भेजा ज्ञापन
चिड़ावा। राज्य सरकार की ओर से पेंशन विभाग, उप कोष, कोष कार्यालय बन्द करने के फैसले का विरोध हो रहा है। चिड़ावा में पेंशनर समाज ने इसका विरोध जताया है। पेंशनर समाज की ओर से इसे लेकर एक सांकेतिक धरना एसडीएम कार्यालय के सामने दिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया को दिया गया। ज्ञापन में पेंशनर समाज ने लिखा है कि पहले बैंकों में पेंशन आती थी
तो पेंशनरों को भीड़ में काफी परेशानी होती थी। लेकिन जब से ये व्यवस्था उप कोष व कोष कार्यालयों को सौंपी गई, तब से पेंशनरों को काफी राहत मिली। लेकिन अब सरकार इस कार्यालय को ही बन्द करने जा रही है। ऐसे में पेंशनरों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए जयपुर जाना पड़ेगा और काफी परेशान होना पड़ेगा। ऐसे में पेंशनर समाज सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग करता है। इस दौरान पेंशनर समाज के अध्यक्ष हरनाथ सिंह, सचिव उम्मेद सिंह सिहाग, कोषाध्यक्ष बनवारीलाल नूनिया, झुथाराम, आशाराम गजराज, रूपचंद श्योराण, किशोरीलाल, चैनसिंह, महावीर सिंह गोठवाल, मास्टर द्वारकाप्रसाद शर्मा, ओमप्रकाश ओला, रिटायर्ड तहसीलदार बालूराम, बनवारीलाल, बजरंगलाल, प्यारेलाल सहित पेंशनर मौजूद रहे।

Related posts

जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा- ‘मैं भाग्यशाली हूं जो दर्शन का मौका मिला’

Report Times

भैरोंसिंह शेखावत के जरिए BJP का राजपूतों पर निशाना! 2018 में झेलनी पड़ी थी नाराजगी, 32 सीटों पर मिली हार

Report Times

मकरसक्रांति के मौके पर दान पुण्य का दौर

Report Times

Leave a Comment