REPORT TIMES
प्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है। मार्च महीने में भी सर्दी ने जोर पकड़ रखा है। माउंट आबू में बुधवार को रात के पारे में हल्की बढ़ोतरी हुई। यहां रात का पारा एक डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा 13 जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से आने वाले एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते चूरू के आसमान में हल्की बादलवाही रहेगी। जबकि सीकर और नागौर में तेज बारिश का अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक गुरुवार से 9 मार्च तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 10 वे 11 मार्च को एक और नए तंत्र के सक्रिय होने की संभावना है। फिलहाल इसका असर कितना रहेगा इसके बारे कोई अनुमान नहीं है। तंत्र के सक्रिय होने से प्रदेश के उत्तरी व पश्चिमी जिलों में बादलवाही की संभावना है।
लेकसिटी में सर्द लहर
वहीं लेकसिटी में पिछले कुछ दिनों से सर्द लहर और पश्चिमी विक्षोभ की बारिश के बाद मौसम सर्द हो गया था। ठंडी हवाओं के कारण दिन में भी सर्दी का असर था। वहीं, अब फिर से मौसम शुष्क होने से दिन व रात के तापमान में बढ़त हुई है।