Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंसोशल-वायरलहादसा

अचानक ट्रक में आग लगी

REPORT TIMES
चिड़ावा। क्षेत्र के मंड्रेला के तिगियास गांव में राजगढ़ जाने वाले मार्ग पर बीतीरात करीब 11 बजे एक 12 चक्का ट्रक में अचानक आग लगने गई। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक मंड्रेला से राजगढ़ की तरफ जा रहा था तो तिगियास गांव से राजगढ़ जाने वाले मार्ग पर तिगियास गांव से कुछ दूरी पर रात 11 बजे के करीब ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगी देखी तो पुलिस कंट्रोल रूम झुंझुनूं को टेलीफोन किया गया।
पुलिस कंट्रोल रूम से मंड्रेला थाने टेलीफोन किया गया व मंड्रेला पुलिस द्वारा झुंझुनूं फायर ब्रिगेड को टेलीफोन किया गया। फायर ब्रिगेड ने आकर आग को बुझाया तब तक ट्रक पूरी तरह से जल चुका था।ट्रक की हालत ऐसी हो गई कि उसके नंबर भी पता नही चल पाये है। अब यह ट्रक जला कैसे? यह तो पुलिस की जांच की बाद ही पता चल पायेगा। फिलहाल पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Related posts

एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के बच्चों ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

Report Times

चिड़ावा : पंचायत चुनाव को लेकर दिया प्रशिक्षण

Report Times

दूसरे टी20 में भारत के सामने होगी वेस्टइंडीज

Report Times

Leave a Comment