REPORT TIMES
परमहंस पीठ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव बुधवार को
चिड़ावा। शहर की कॉलेज रोड के निकट सनातन आश्रम स्थित परमहंस पीठ में बुधवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा।
पीठाधीश पं. प्रभुशरण तिवाड़ी ने बताया कि इस मौके पर परमहंस पीठ में परमहंस पं. गणेशनारायण बावलिया बाबा की मूर्ति की विधिवत पूजा- अर्चना होगी। इसके बाद परमहंस बावलिया बाबा मंगलपाठ किया जाएगा। आखिर में आरती होगी और प्रसाद का भोग लगाकर सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण होगा।
Advertisement