Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

डाकघरों में 25 रुपए में मिलेगा कपड़े से बना हुआ तिरंगा

REPORT TIMES

आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। डाकघर के अधीक्षक रामावतार सोनी ने बताया कि अभियान के तहत 15 अगस्त को जनभागीदारी से हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा। सरकारी व निजी प्रतिष्ठान शामिल होंगे।

केंद्र सरकार ने तीन तरह के झंडों का उत्पादन की व्यवस्था की है। अभियान के तहत डाकघरों में उपलब्ध होंगे जहां से लोग तिरंगा खरीद सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत झुंझुनूं जिले के सभी 412 डाकघरों में कपड़े का तिरंगा झंडा आमजन को 25 रुपए में उपलब्ध करवाया जाएगा। झुंझुनूं जिले के डाक विभाग को 65 हजार तिरंगे झंडे प्राप्त होंगे। जिनका वितरण एक अगस्त से किया जाएगा।

  • राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्ण व ऐसी जगह फहराया जाए जहां से वह स्पष्ट रूप से दिखाई दे।
  • सरकारी भवन पर ध्वज छुट्टी के दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक, विशेष अवसर पर रात भी फहरा सकते हैं।
  • ध्वज को स्फूर्ति से फहराया जाए व धीरे-धीरे आदर से उतारा जाए।
  • सभा में वक्ता का मुंह श्रोताओं की ओर हो तो ध्वज दाहिने हो।
  • सरकारी गाड़ी पर लगाया जाए तो सामने की ओर बीचोंबीच या दाई ओर लगाया जाए।
  • फटा या मैला ध्वज नहीं फहराएं।
  • ध्वज राष्ट्रीय शोक पर ही आधा झुकाया जा सकता है।
  • दूसरा ध्वज राष्ट्रीय ध्वज से ऊपर व बराबर में नहीं लगाएं।

Related posts

चिड़ावा : अभी जायरीनों के लिए बंद ही रहेगी नरहड़ दरगाह

Report Times

भोपाल में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस, भाजपा नेताओं में भिड़ंत

Report Times

‘अपनी मर्जी से शादी करने पर नहीं मिलेगी पुलिस सुरक्षा’, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा

Report Times

Leave a Comment