Report Times
Otherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा : अभी जायरीनों के लिए बंद ही रहेगी नरहड़ दरगाह

चिड़ावा। निकटवर्ती गांव नरहड़ स्थित कौमी एकता की मिशाल हाजिब हजरत शक्करबार शाह दरगाह कॉरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल जायरीनों के लिए नहीं खोली जाएगी।  ऐसे में आगामी आदेशों तक जायरीनों का दरगाह में प्रवेश वर्जित रहेगा । ये फैसला सोमवार को दरगाह कार्यालय में एसडीएम सन्दीप चौधरी और डीएसपी सुरेश शर्मा की मौजूदगी में हुई बैठक में लिया गया। इस बैठक में खादिमों, हिस्सेदारों, दरगाह कमेटी सदस्य, दुकानदारों और ग्रामीणों ने शिरकत की।    लोगों ने कॉरोना प्रभाव को देखते हुए आगामी 15 दिन तक दरगाह नहीं खोलने का सुझाव दिए। जिसके बाद एसडीएम चौधरी ने आगामी बैठक 22 सितंबर को रखने के निर्देश दिए। तब तक दरगाह जायरीनों के लिए बंद रहेगी।  इस मौके पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाशसिंह कविया, हाजी अजीज खां, मैनेजर सिराज अली मालीगांव, सहायक मैनेजर कल्लू पीरजी, निहालसिंह रणवां आदि मौजूद रहे। एसडीएम चौधरी ने दरगाह परिसर का जायजा भी लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Advertisement

Related posts

राज्यसभा सांसद में संसद सदस्य के रूप में शपथ लेगी उड़नपरी पीटी ऊषा

Report Times

राजस्थान में अवैध बजरी माफियाओं द्वारा एक युवक को ट्रैक्टर ट्राली से रौंद कर मौत के घाट उतारा, सामने आया CCTV फुटेज

Report Times

बांधा, पीटा… प्राइवेट पार्ट में मिर्च डालकर लगा दी आग, जेठानी ने बेटे के साथ मिलकर की बर्बरता

Report Times

Leave a Comment