Report Times
latestOtherखेलचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरें

लीखवा गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, लीखवा टीम ने मामूली अंतर से मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया

REPORT TIMES

Advertisement

लीखवा गाँव के श्री गौरक्षनाथ मंदिर मे दो दिन से चल रही कबड्डी प्रतियोगिता का समापन  हुआ ।फाईनल मुकाबला  लीखवा(संदीप)-लीखवा के बीच खेला गया।बेहद रोमांचकारी मुकाबले में लीखवा टीम ने लीखवा(संदीप) टीम को 40-38 के मामूली अंतर से जीतकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में हरियाणा व राजस्थान की तेईस टीमों ने भाग लिया।पारितोषिक वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ढ़ाणा(हरियाणा) के महंत श्रीकेशवनाथ जी महाराज थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश मेघवाल (पूर्व प्रधान) ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में  पस पिलानी प्रधान प्रतिनिधि संदीप रायला,लीखवा संरपच सूबेदार बचनसिंह शेखावत,पूर्व सरपंच लिखवा पवन मेघवाल,पस सदस्य राजरूप,प्रमिंद्र साईंपंवार हमीनपुर थे।

Advertisement

Advertisement

अतिथियों के द्वारा विजेता टीम को इक्कीस हजार व उप विजेता टीम को ग्यारह हजार रूपये नगद प्रदान किये गये।बेस्ट रेडर व बेस्ट कैचर कें रूप में अंकुश व अमन को भी नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।महंतश्री केशवनाथ महाराज ने अपने उद्बोधन में युवाओं से अपनी संस्कृति, रीति रिवाज व संस्कार के संरक्षण की अपील की तथा नाथपंथ में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल ने विजेता टीम को बधाई दी तथा अन्य सभी खिलाड़ियों को ओर अधिक अभ्यास व मेहनत करने पर जोर दिया।कार्यक्रम में मैच रैफरी सज्जन अग्रवाल, पवन नारनौलिया व शक्ति सिंह छापड़ा को भी सम्मानित किया गया।श्री गौरक्षनाथ मंदिर प्रांगण में विशाल मेला लगा जिसमें दर्शानार्थियों की पूरे दिन अपार भीड़ रही।कार्यक्रम में श्रीदेवभूमि परमाणीधाम विकास समिति के सभी सदस्य,आसपास के गाँवों के गणमान्यजन, महिलाएं, खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कैलाश व्यास लीखवा ने किया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान BJP में बागियों की घर वापसी शुरू, वसुंधरा समर्थक देवी सिंह भाटी ने किया जॉइन

Report Times

मौत का स्टेटस डाला, छत पर चढ़ा और… कोटा पुलिस ने ऐसे बचाई छात्र की जान

Report Times

मारुति ऑल्टो से भी सस्ती इस इलेक्ट्रिक कार का पूरा देश हुआ दीवाना, सिंगल चार्ज पर 200km रेंज

Report Times

Leave a Comment